HINDI GRAMMAR SET-4

Hindi Grammar Set-4
By-Gaurav Dixit


(301) अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण 'यथाशक्ति' का सही विग्रह क्या होगा ?
(A)जैसी-शक्ति
(B) जितनी शक्ति
(C)शक्ति के अनुसार
(D) यथा जो शक्ति
Answer- (C)
(302) लम्बोदर में कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (D)
(303) देशप्रेम में कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (C)
(304)नवग्रह में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Answer- (C)
(305)वनवास में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Answer- (A)
(306)पंचवटी में कौन-सा समास है ?
(A) नञ
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D)कर्मधारय
Answer- (B)
(307)पीताम्बर में कौन-सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D)द्विगु
Answer- (A)
(308)युधिष्ठिर में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B)बहुव्रीहि
(C)अलुक
(D)कर्मधारय
Answer- (B)
(309) संस्कृत के ऐसे शब्द जिसे हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं कहलाते है-
(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (A)
(310) निम्नलिखित में 'रूढ़' शब्द कौन-सा है ?
(A)वाचनालय
(B)समतल
(C)विद्यालय
(D)पशु
Answer- (D)
(311) शब्द रचना के आधार पर बताइये कि कौन-सा शब्द 'योगरूढ़' है ?
(A)पवित्र
(B)कुशल
(C)विनिमय
(D)जलज
Answer- (D)
(312) निम्नलिखित में 'रूढ़' शब्द कौन-सा है ?
(A)मलयज
(B)जलज
(C)पंकज
(D)वैभव
Answer- (D)
(313) परीक्षा शब्द निम्नलिखित वर्गो में से किस वर्ग में आता है ?
(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (A)
(314) 'मजिस्ट्रेट' शब्द हैं-
(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (D)
(315) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'देशज' है ?
(A)अग्नि
(B)प्रार्थना
(C)खेत
(D)लोटा
Answer- (D)
(316) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'देशज' है ?
(A)अग्नि
(B)प्रार्थना
(C)खेत
(D)लोटा
Answer- (D)
(317) स्वतंत्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(318) निम्नलिखित में कौन यौगिक शब्द है ?
(A)लेखक
(B)पुस्तक
(C)विद्यालय
(D)योगी
Answer- (C)
(319) प्रयोग की दृष्टि से सूक्ष्म अंतर व्यक्त करने वाले शब्द क्या कहलाते है ?
(A)प्रयोगात्मक
(B)समानार्थक
(C)अनेकार्थक
(D)विपरीतार्थक
Answer- (B)
(320) यौगिक शब्द कौन-सा है ?
(A)पंकज
(B)पाठशाला
(C)दिन
(D)जलज
Answer- (B)
(321) 'विभावरी' किस प्रकार का शब्द है ?
(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)संकर
Answer- (A)
(322) 'योगरूढ़' शब्द कौन-सा है ?
(A)पीला
(B)घुड़सवार
(C)लम्बोदर
(D)नाक
Answer- (C)
(323) नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(A)पड़ोसी
(B)गोधूम
(C)बहू
(D)शहीद
Answer- (B)
(324) नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(A)पड़ोसी
(B)गोधूम
(C)बहू
(D)शहीद
Answer- (B)
(325) नीचे दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-
(A)बैंक
(B)मुँह
(C)मर्म
(D)प्रलाप
Answer- (B)
(326) जिस शब्द के कई सार्थक खण्ड हो सके, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)मिश्रित
Answer- (B)
(327) कौन-सा शब्द 'देशज' नहीं है ?
(A)ढिबरी
(B)पगड़ी
(C)ढोर
(D)पुष्कर
Answer- (D)
(328) जिन शब्दों की उत्पत्ति का पता नहीं चलता, उन्हें कहा जाता है-
(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (C)
(329) 'वकील' किस भाषा का शब्द है ?
(A)फारसी
(B)अरबी
(C)तुर्की
(D)पुर्तगाली
Answer- (B)
(330) 'चाय' किस भाषा का शब्द है ?
(A)चीनी
(B)जापानी
(C)अंग्रेजी
(D)फ्रेंच
Answer- (A)
(331) 'स्टेशन' किस भाषा का शब्द है ?
(A)चीनी
(B)डच
(C) फ्रेंच
(D) अंग्रेजी
Answer- (D)
(332) 'संकर' शब्द का अर्थ है-
(A)तत्सम शब्द
(B)तद्भव शब्द
(C) विदेशी शब्द
(D) दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना शब्द
Answer- (D)
(333) 'रेलगाड़ी' शब्द है-
(A)तत्सम शब्द
(B)देशज
(C) विदेशज
(D) संकर
Answer- (D)
(334) 'दर्शन' का तद्भव रूप है-
(A)दर्सन
(B)दरसन
(C) दर्स
(D) दस्र्न
Answer- (B)
(335) 'संधि' शब्द है-
(A)तत्सम शब्द
(B)देशज
(C) विदेशज
(D) तद्भव
Answer- (A)
(336) 'लोटा' शब्द है-
(A)तत्सम शब्द
(B)देशज
(C) विदेशज
(D) तद्भव
Answer- (B)
(337) 'कमल' किस प्रकार का शब्द है ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(338) 'पाठशाला' किस प्रकार का शब्द है ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(339) 'दशानन' किस प्रकार का शब्द है ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(340) निम्न में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का है ?
(A)चाय
(B)रिक्शा
(C)कमरा
(D)कैंची
Answer- (D)
(341) निम्न में तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(A)बारात
(B)वर्षा
(C)हाथी
(D)आँसू
Answer- (B)
(342) वस्तु, स्थान, भाव या विचार के द्योतक शब्द को क्या कहते हैं ?
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D)विशेष्य
Answer- (A)
(343) व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के कितने भेद होते है ?
(A)3
(B)4
(C)5
(D)6
Answer- (A)
(344) स्त्रीत्व शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?
(A)जातिवाचक संज्ञा
(B)व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C)भाववाचक संज्ञा
(D)द्रव्यवाचक संज्ञा
Answer- (C)
(345) भारतीय शब्द का बहुवचन है-
(A)भारतीयों
(B)भारतिओं
(C)भारतीयों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(346) सूर्य शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A)सूर्याणी
(B)सूर्या
(C)सूर्यायी
(D)सूर्यों
Answer- (B)
(347) 'बुढ़ापा' भी एक प्रकार का अभिशाप है- इस वाक्य में बुढ़ापा शब्द की संज्ञा बताइए-
(A)जातिवाचक संज्ञा
(B)व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C)भाववाचक संज्ञा
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(348)निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द संज्ञा है ?
(A)क्रुद्ध
(B)क्रोध
(C)क्रोधी
(D)क्रोधित
Answer- (B)
(349) 'आँसू' का बहुवचन क्या होगा ?
(A)आँसू
(B)आँसूएँ
(C)आँसुओं
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(350) निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द पुंलिंग है, उसे बताइए
(A)बुढ़ापा
(B)जड़ता
(C)घटना
(D)दया
Answer- (A)
(351) निम्नलिखित वाक्य को पढ़िए तथा उसमें कारक के सही भेद को पहचानिए-
'हे प्रभो ! मेरी इच्छा पूर्ण करो।
(A)
(B)अधिकरण कारक
(C)संबंध कारक
(D)अपादान कारक
Answer- (C)
(352) भाववाचक संज्ञा बनाइए-
(A) लड़कापन
(B)लड़काई
(C)लड़कपन
(D)लड़काईपन
Answer- (C)
(353) सच्चरित्रता किस मूल शब्द से बना है ?
(A) सतचरित्र
(B)चरित्र
(C) चरित्रता
(D)सच्चरित्र
Answer- (B)
(354) कौन-सा शब्द बहुवचन है ?
(A) माता
(B)प्राण
(C)लड़का
(D)किताब
Answer- (B)
(355) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द पुंलिंग है ?
(A) कपट
(B)सुन्दरता
(C)मूर्खता
(D)निद्रा
Answer- (A)
(356) गीदड़ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) गीदड़िन
(B)गीदड़नी
(C)मूर्खता
(D)निद्रा
Answer- (C)
(357) किस वाक्य में अपादान कारक है ?
(A) राम ने रावण को तीर से मारा।
(B)मोहन से अब सहा नहीं जाता।
(C)हिमालय से गंगा निकलती है।
(D)चाकू से फल काटो
Answer- (C)
(358) हिन्दी में शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है -
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)क्रिया
(D)प्रत्यय
Answer- (A)
(359) निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन-सी है ?
(A)शत्रुता
(B)वीर
(C)मनुष्य
(D)गुरु
Answer- (A)
(360) निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्दों का चयन कीजिए-
(A)अपराध
(B)अध्याय
(C)स्वदेश
(D)स्थापना
Answer- (D)
(361) अर्थ के विचार से संज्ञा कितने प्रकार के होते है ?
(A)4
(B)5
(C)6
(D)7
Answer- (B)
(362) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है ?
(A)गाय
(B)पहाड़
(C)यमुना
(D)आम
Answer- (C)
(363) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?
(A)जवान
(B)बालक
(C)सुन्दर
(D)मनुष्य
Answer- (C)
(364) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?
(A)मिठाई
(B)चतुराई
(C)लड़ाई
(D)उतराए
Answer- (A)
(365) कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा है-
(A)लड़का
(B)सेना
(C)श्याम
(D)दुःख
Answer- (A)
(366) कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A)सहारा
(B)सूचीपत्र
(C)सियार
(D)परिषद
Answer- (D)
(367) 'नेत्री' शब्द का पुंलिंग रूप है-
(A)नेता
(B)नेतृ
(C)नेतिन
(D)नेताइन
Answer- (A)
(368) कारक के कितने भेद है ?
(A)7
(B)8
(C)9
(D)10
Answer- (B)
(369) 'के लिए' किस कारक का चिह्न है ?
(A)कर्म
(B)सम्प्रदान
(C)संबंध
(D)अपादान
Answer- (B)
(370) 'वृक्ष से पत्ते गिरते है'- इस वाक्य में 'से' किस कारक का चिह्न है ?
(A)कर्म
(B)करण
(C)अधिकरण
(D)अपादान
Answer- (D)
(371) 'वृक्ष पर पक्षी बैठे है'- इस वाक्य में 'पर' कौन-सा कारक है ?
(A)कर्म
(B)सम्प्रदान
(C)अधिकरण
(D)अपादान
Answer- (C)
(372) 'वह घर से बाहर गया'- इस वाक्य में 'से' कौन-सा कारक है ?
(A)कर्ता
(B)कर्म
(C)करण
(D)अपादान
Answer- (D)
(373) 'चारपाई पर भाई साहब बैठे है'- इस वाक्य में 'चारपाई' शब्द किस कारक में है ?
(A)करण
(B)सम्प्रदान
(C)संबंध
(D)अधिकरण
Answer- (D)
(374) निम्नलिखित शब्दों में सदा स्त्रीलिंग वाला शब्द कौन-सा है ?
(A)पक्षी
(B)बाज
(C)मकड़ी
(D)गैंडा
Answer- (A)
(375) व्याकरण की दृष्टि से 'प्रेम' शब्द क्या है ?
(A)भाववाचक संज्ञा
(B)विशेषण
(C)क्रिया
(D)अव्यय
Answer- (A)
(376) निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण जोड़ी में कौन-सा सही नहीं है ?
(A)विष-विषैला
(B)पिता-पैतृक
(C)आदि-आदिम
(D)प्रांत-प्रांतिक
Answer- (D)
(377) कवि का स्त्रीलिंग है-
(A)कविइत्री
(B)कवित्री
(C)कवयित्री
(D)कवियित्री
Answer- (C)
(378)हिन्दी भाषा में 'वचन' कितने प्रकार के हैं ?
(A)3
(B)2
(C)4
(D)5
Answer- (B)
(379) लिंग की दृष्टि से 'दही' क्या है ?
(A)स्त्रीलिंग
(B)पुंलिंग
(C)नपुंसक लिंग
(D)उभयलिंग
Answer- (B)
(380) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं ?
(A)सर्वनाम
(B)विशेषण
(C)क्रिया
(D)अव्यय
Answer- (A)
(381) निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है ?
(A)वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
(B)आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
(C)मैं तेरे को एक घड़ी दूँगा।
(D)मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।
Answer- (C)
(382) 'मुझे' किस प्रकार का सर्वनाम है ?
(A)उत्तम पुरुष
(B)मध्यम पुरुष
(C)अन्य पुरुष
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(383) सर्वनाम के कितने प्रकार हैं ?
(A)4
(B)5
(C)6
(D)7
Answer- (C)
(384) निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है ?
(A)क्या
(B)कुछ
(C)कौन
(D)यह
Answer- (D)
(385) इनमें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है ?
(A)कौन
(B)जो
(C)कोई
(D)वह
Answer- (C)
(386) 'यह घोड़ा अच्छा है'- इस वाक्य में 'यह' क्या है ?
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D)सार्वनामिक विशेषण
Answer- (B)
(387) इनमें से सम्बन्ध सर्वनाम कौन-सा है ?
(A)कोई
(B)कौन
(C)जो
(D)वह
Answer- (D)
(388) संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्दों को क्या कहते है ?
(A)विशेषण
(B)विशेष्य
(C)क्रिया
(D)अव्यय
Answer- (A)
(389) विशेषण के कितने प्रकार है ?
(A)3
(B)4
(C)5
(D)6
Answer- (B)
(390) निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द विशेषण है-
(A)सच्चा
(B)शीतलता
(C)नम्रता
(D)मिठास
Answer- (A)
(391) निम्नलिखित वाक्य में 'कुछ' शब्द विशेषण है, उसका भेद छाँटिए-
'कुछ' बच्चे कक्षा में शोर मचा रहे थे।'
(A)गुणवाचक विशेषण
(B)अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(C)सार्वनामिक विशेषण
(D)अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
Answer- (D)
(392) 'आलस्य' शब्द का विशेषण क्या है ?
(A)आलस
(B)अलस
(C)आलसी
(D)आलसीपन
Answer- (C)
(393) इनमें से गुणवाचक विशेषण कौन-सा है ?
(A)चौगुना
(B)नया
(C)तीन
(D)कुछ
Answer- (B)
(394) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण है ?
(A)मात्र
(B)खर्च
(C)निपट
(D)चुपचाप
Answer- (C)
(395) 'मानव' शब्द से विशेषण बनेगा-
(A)मनुष्य
(B)मानवीकरण
(C)मानवता
(D)मानवीय
Answer- (D)
(396) 'उत्कर्ष' का विशेषण क्या होगा ?
(A)अपकर्ष
(B)अवकर्ष
(C)उत्कृष्ट
(D)उत्कीर्ण
Answer- (C)
(397) 'आदर' शब्द से विशेषण बनेगा-
(A)आदरकारी
(B)आदरपूर्वक
(C)आदरणीय
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(398) 'आदर' शब्द से विशेषण बनेगा-
(A)आदरकारी
(B)आदरपूर्वक
(C)आदरणीय
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(399) 'संस्कृति' का विशेषण है-
(A)संस्कृत
(B)सांस्कृति
(C)संस्कृतिक
(D)सांस्कृतिक
Answer- (D)
(400) 'पशु' शब्द का विशेषण क्या है ?
(A)पाशविक
(B)पशुत्व
(C)पशुपति
(D)पशुता
Answer- (A)

HINDI GRAMMAR SET-3

Hindi Grammar Set-3
By-Gaurav Dixit

(201) देवनागरी लिपि की लिखावट कैसी है?
(A) जटिल
(B) सरल
(C) मध्यम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer-(A)
(202) चातक सुवति की बूँद का प्यासा होता है।
(A) सवाति
(B)सुवाति
(C)स्वाति
(D)स्वाती
Answer- (C)
(203) मनुष्य को परामुखापेक्षी नहीं बननी चाहिए।
(A) पारमुखपेक्षी
(B)परामुखपेक्षी
(C)परमुखापेक्षी
(D)परमुखपेक्षी
Answer- (C)
(204) आधुनिक हिन्दी गद्य का प्रार्दूभाव भारतेन्दु से ही होता है।
(A) प्रादुर्भाव
(B)प्रार्दुर्भाव
(C)प्राद्रुभाव
(D)परादुरभाव
Answer- (A)
(205) संस्कृत संश्लिश्ट भाषा है।
(A) संश्लिष्ट
(B)संश्लिस्ट
(C)संस्लिष्ट
(D)संष्लिष्ठ
Answer- (A)
(206) सभी भरतीय गीता के माहात्म्य से परिचित है।
(A) माहात्म्य
(B)महात्म्य
(C)माहात्म्य
(D)माहात्तम्य
Answer- (A)
(207) रोगी में उत्कट जिजीविशा थी।
(A) जीजीविषा
(B)जिजीविषा
(C)जिजिविषा
(D)जिजिविशा
Answer- (B)
(208) जहाँ आत्मीयता हो, वहाँ विचार-विनिमय में उपचारिकता नहीं होती।
(A) औपचारिकता
(B)उपचारीकता
(C)उपचारीकता
(D)औपचारिकता
Answer- (A)
(209) देश सेवा के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने व्यक्तिक कष्टों की बिल्कुल परवाह नहीं की।
(A) वैयक्तिक
(B)वैयक्तीक
(C)वैयकतीक
(D)व्यक्तीक
Answer- (A)
(210) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) अर्न्तगन
(B)अतिआवश्यक
(C)क्रियान्वायन
(D)अतिरंजित
Answer- (D)
(211) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) ताम्र
(B)उचारण
(C)इतयादि
(D)मुहँ
Answer- (A)
(212) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) सर्वोतम
(B)संसारिक
(C)स्रोत
(D)कीर्ती
Answer- (C)
(213) दिए गए शब्दों में अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) बहुत
(B)प्रणालि
(C)बल्कि
(D)उपयोग
Answer- (B)
(214) दिए गए शब्दों में अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) उभ-चुभ
(B)उन्नति
(C)ऊँचाई
(D)उभय
Answer- (B)
(215) दिए गए शब्दों में शुद्ध शब्द क्या है ?
(A) संपूर्ण
(B)संपूर्ण
(C)सपूर्ण
(D)सर्म्पूण
Answer- (B)
(216) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) ज्योत्सना
(B)ज्योत्स्ना
(C)जोत्सना
(D)ज्योत्सना
Answer- (B)
(217) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है-
(A) सुसुप्ति
(B)सुसप्ति
(C)सुषप्ति
(D)सुषुप्ति
Answer- (D)
(218) दो वर्णो के मेल से होनेवाले विकार को कहते है-
(A) संधि
(B)समास
(C)उपसर्ग
(D)प्रत्यय
Answer- (D)
(219) संधि कितने प्रकार के होते है ?
(A)1
(B)2
(C)3
(D)4
Answer- (C)
(220) दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
(B)दीर्घ संधि
(C)व्यंजन संधि
(D)यण सन्धि
Answer- (B)
(221) कपीश में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)वृद्धि संधि
(B)दीर्घ संधि
(C)विसर्ग संधि
(D)यण सन्धि
Answer- (B)
(222) सदैव में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)व्यंजन संधि
(B)स्वर संधि
(C)विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(223) इनमें कौन स्वर संधि का उदाहरण है ?
(A)संयोग
(B)मनोहर
(C)नमस्कार
(D)पवन
Answer- (D)
(224) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वृद्धि संधि का उदाहरण नहीं है ?
(A)सदैव
(B)जलौघ
(C)गुरुपदेश
(D)परमौदार्य
Answer- (C)
(225) निम्नलिखित में से दीर्घ संधि युक्त पद कौन-सा है ?
(A)महर्षि
(B)देवेन्द्र
(C)सूर्योदय
(D)दैत्यारि
Answer- (D)
(226) पवित्र में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)यण संधि
(B)गुण संधि
(C)अयादि सन्धि
(D)वृद्धि संधि
Answer- (C)
(227) इत्यादि का सही संधि-विच्छेद है-
(A)इत + यादि
(B)इति + यादि
(C)इत + आदि
(D)इति + आदि
Answer- (D)
(228) निरर्थक का सही संधि-विच्छेद है-
(A)निर + अर्थक
(B)निरः + अर्थक
(C)निः +अर्थक
(D)निरा + अर्थक
Answer- (C)
(229) निराशा का सही संधि-विच्छेद है-
(A)निरा + आशा
(B)निर + आशा
(C)निः + आशा
(D) निरः + आशा
Answer- (C)
(230) महोष्ण का सही संधि-विच्छेद है-
(A)महु + उष्ण
(B)महा + उष्ण
(C)महो + उष्ण
(D)महा + उष्ण
Answer- (D)
(231) सन्मति का सही संधि-विच्छेद है-
(A) सम् + मति
(B)सन् + मति
(C) सद् + मति
(D)सत् + मति
Answer- (D)
(232) परोपकार में प्रयुक्त संधि का नाम है
(A) विसर्ग संधि
(B)गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D)यण संधि
Answer- (B)
(233) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्वर संधि का उदाहरण है ?
(A) अधोगति
(B)उच्चारण
(C) दिग्गज
(D)मन्वन्तर
Answer- (D)
(234) निश्चल का सही संधि विच्छेद है-
(A) नीः + चल
(B)निश + चल
(C) निस + चल
(D)निः + चल
Answer- (D)
(235) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है ?
(A) उज्ज्वल
(B)निश्चल
(C) राजेन्द्र
(D)दुर्गम
Answer- (B)
(236) सप्तर्षि का सही संधि विच्छेद है-
(A) सप्तर + ऋषि
(B) सप्तः + ऋषि
(C) सप्त + ऋषि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(237 ) स्वागत में प्रयुक्त संधि का नाम है
(A) व्यंजन संधि
(B) यण संधि
(C) दीर्घ संधि
(D)वृद्धि संधि
Answer- (B)
(238) दिगम्बर में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A) व्यंजन संधि
(B)स्वर संधि
(C) विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(239) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें स्वर संधि है ?
(A)अतएव
(B)रजनीश
(C) तपोगुण
(D)सदाचार
Answer- (B)
(240) प्रत्युपकार का सही संधि विच्छेद है-
(A)प्रत् + उपकार
(B)प्रती + उपकार
(C) प्रति + उपकार
(D)प्रति + अपकार
Answer- (C)
(241) यशोदा में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)स्वर संधि
(B)व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(242) निम्नलिखित में एक शब्द संधि की दृष्टि से अशुद्ध है, उस शब्द का चयन कीजिए-
(A)तथैव
(B)तथापि
(C) तदाकार
(D)तदोपरान्त
Answer- (D)
(243) अभ्युदय शब्द में कौन-सी संधि है ?
(A)गुण
(B)अयादि
(C)यण
(D)दीर्घ
Answer- (C)
(244) स्वर संधि के कितने भेद है ?
(A)3
(B)4
(C)5
(D)7
Answer- (C)
(245) स्वर संधि का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)वागीश
(B)दिगंबर
(C)रत्नाकर
(D)दुष्कर्म
Answer- (C)
(246) व्यर्थ शब्द में किन वर्णो की संधि हुई है ?
(A)इ + अ
(B)इ + उ
(C)इ + ए
(D)ई + अ
Answer- (A)
(247) निर्जन में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)स्वर संधि
(B)व्यंजन संधि
(C)विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(248) ब्रह्मास्त्र का सही संधि विच्छेद है-
(A)ब्रह्म + अस्त्र
(B)ब्रह्मा + अस्त्र
(C)ब्रह्म + अस्त्र
(D)ब्रह्मः + अस्त्र
Answer- (A)
(249) स्वागतम में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)यण संधि
(B)गुण संधि
(C)दीर्घ संधि
(D)वृद्धि संधि
Answer- (A)
(250) सूर्योदय में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
(B)वृद्धि संधि
(C)यण संधि
(D)दीर्घ संधि
Answer- (A)
(251) निरुतर शब्द का शुद्ध संधि विच्छेद है-
(A)नि +उत्तर
(B)निः + उतर
(C)निर +उत्तर
(D)निः + उत्तर
Answer- (D)
(252) मनः + भाव= ?
(A)मन्भाव
(B)मनहयाव
(C)मनोभाव
(D)मनयाव
Answer- (C)
(253 ) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग सन्धि है ?
(A)अतएव
(B)नरेन्द्र
(C)सज्जन
(D)सदैव
Answer- (A)
(254) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन सन्धि है ?
(A)सप्तर्षि
(B)निराधार
(C)सत्कार
(D)हिमालय
Answer- (C)
(255) 'अ + इ= ए' स्वर संधि के किस भेद को व्यक्त करता है ?
(A)दीर्घ संधि
(B)गुण संधि
(C)वृद्धि संधि
(D)यण संधि
Answer- (B)
(256) 'अधः + गति= अधोगति किस संधि का उदाहरण है ?
(A)स्वर संधि
(B)विसर्ग संधि
(C)व्यंजन संधि
(D)गुण संधि
Answer- (B)
(257) उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A)उतार
(B)आहार
(C) उदार
(D)उद्धार
Answer- (D)
(258) धातु के कितने भेद होते है?
(A)5
(B)9
(C)2
(D)6
Answer- (C)
(259) अन्वय का सही संधि-विच्छेद है-
(A) अनु + अय
(B)अनू + आय
(C) अनू + अय
(D)अनु + आय
Answer- (A)
(260) यद्यपि में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
(B)अयादि संधि
(C) यण संधि
(D)दीर्घ संधि
Answer- (C)
(261)निम्नांकित में कौन-सा शब्द कृदन्त प्रत्यय से बना है ?
(A)रंगीला
(B)बिकाऊ
(C)दुधारू
(D)कृपालु
Answer- (B)
(262)किस शब्द में 'आवा' प्रत्यय नहीं है ?
(A)दिखावा
(B)चढ़ावा
(C)लावा
(D)भुलावा
Answer- (C)
(263)इसमें कौन-सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है ?
(A)लोग
(B)गण
(C)वर्ग
)अगर-मगर <(D)प्रेस
Answer- (C)
(264)निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(A)विकल
(B)अलक
(C)पुलक
(D)धनिक
Answer- (D)
(265)निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?
(A)सागर
(B)नगर
(Cbr> (D)जादूगर
Answer- (D)
(266)निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A)उपकार
(B)लाभदायक
(C)पढ़ाई
(D)अपनापन
Answer- (A)
(267)निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A)उपकार
(B)लाभदायक
(C)पढ़ाई
(D)अपनापन
Answer- (A)
(268)'अनुवाद' में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)अ
(B)अन
(C)अव
(D) अनु
Answer- (D)
(269)'निर्वाह' में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)नि
(B)निः
(C)निर
(D) निरि
Answer- (D)
(270)हिन्दी में 'कृत' प्रत्ययों की संख्या कितनी है ?
(A)28
(B)30
(C)42
(D) 50
Answer- (C)
(271) 'कृदन्त' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D) क्रिया
Answer- (D)
(272) निम्नलिखित पद 'इक' प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन-सा पद गलत है ?
(A)दैविक
(B)सामाजिक
(C)भौमिक
(D) पक्षिक
Answer- (D)
(273) किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है ?
(A)अभियोग
(B)व्यायाम
(C)अपमान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (D)
(274) निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है-
(A)सुयोग
(B)विदेश
(C)अत्यधिक
(D) सुरेश
Answer- (D)
(275) 'बहाव' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है ?
(A)बह
(B)हाव
(C)आव
(D) आवा
Answer- (C)
(276) 'विज्ञान' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)विज्ञ
(B)ज्ञान
(C)वि
(D)अन
Answer- (C)
(277) 'चिरायु' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)चि
(B)चिर
(C)यु
(D)आयु
Answer- (B)
(278) 'धुंधला' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)धुं
(B)धुंध
(C)ला
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(279) किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?
(A)अपवाद
(B)पराजय
(C)प्रभाव
(D)ओढ़ना
Answer- (D)
(280) संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A)सम्
(B)सन्
(C)सम्स
(D)सन्स
Answer- (A)
(281) पुरोहित में उपसर्ग है-
(A)पुरस
(B)पुरः
(C)पुरा
(D)पुर
Answer- (B)
(282)अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)नत
(B)अ
(C)अव
(D)अवन
Answer- (C)
(283)सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)ई
(B)इ
(C)धानी
(D)आनी
Answer- (A)
(284)कनिष्ठ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)इष्ठ
(B)इष्ट
(C)ष्ठ
(D)ष्ट
Answer- (A)
(285)दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?
(A)संधि
(B)समास
(C)अव्यय
(D)छंद
Answer- (A)
(286)समास का शाब्दिक अर्थ होता है-
(A)संक्षेप
(B)विस्तार
(C)विग्रह
(D)विच्छेद
Answer- (A)
(287) निम्नलिखित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है ?
(A)गृहागत
(B)आचरकुशल
(C)प्रतिदिन
(D)कुमारी
Answer- (C)
(288) जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व-पद तथा उत्तर-पद में विशेषण-विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौन-सा समास कहते है ?
(A)बहुव्रीहि
(B)कर्मधारय
(C)तत्पुरुष
(D)द्वन्द्व
Answer- (B)
(289) निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ?
(A)चक्रपाणि
(B)चतुर्युगम्
(C)नीलोत्पलम्
(D)माता-पिता
Answer- (C)
(290) जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है, वहाँ पर कौन-सा समास होता है ?
(A)द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (D)
(291) जितेन्द्रिय में कौन-सा समास है ?
(A)द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(C)तत्पुरुष
(D) द्विगु
Answer- (B)
(292) दीनानाथ में कौन-सा समास है ?
(A)कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C)द्विगु
(D) द्वन्द्व
Answer- (A)
(293) कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है ?
(A)निशिदिन
(B) त्रिभुवन
(C)पंचानन
(D) पुरुषसिंह
Answer- (C)
(294) दशमुख में कौन-सा समास है ?
(A)कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C)तत्पुरुष
(D) द्विगु
Answer- (B)
(295) विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है ?
(A)द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C)कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
Answer- (C)
(296) निम्नलिखित में से एक शब्द में द्विगु समास है, उस शब्द का चयन कीजिए-
(A)आजीवन
(B) भूदान
(C)सप्ताह
(D) पुरुषसिंह
Answer- (C)
(297) किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है ?
(A)तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C)द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Answer- (C)
(298) किसमें सही सामासिक पद है ?
(A)पुरुषधन्वी
(B) दिवारात्रि
(C)त्रिलोकी
(D) मंत्रिपरिषद
Answer- (C)
(299) द्विगु समास का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)अन्वय
(B) दिन-रात
(C)चतुरानन
(D) त्रिभुवन
Answer- (D)
(300) इनमें से द्वन्द्व समास का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)पीताम्बर
(B) नेत्रहीन
(C)चौराहा
(D) रुपया-पैसा
Answer- (D)

HINDI GRAMMAR SET-2

Hindi Grammar Set-2
By-Gaurav Dixit


(101) 'तरुण' का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?
(A)मंद
(B)सुस्त
(C)वृद्ध
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(102) इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द 'पतझड़' का अर्थ है ?
(A)वसंत
(B)विस्तार
(C)सर्दी
(D)शीतल
Answer- (A)
(103) इनमें से कौन-सी युग्म शब्द सही है ?
(A)अंश- हिस्सा
(B)उपकार- भलाई
(C)कुल- किनारा
(D)तरंग- घोड़ा
Answer- (B)
(104) इनमें से कौन-सी युग्म शब्द गलत है ?
(A)नगर- शहर
(B)नशा- मद
(C)नारी- स्त्री
(D)निसान- चिह्न
Answer- (D)
(105) इनमें से कौन-सी शब्द अशुद्ध है ?
(A)कलश
(B)कल्याण
(C)रसायण
(D)पूण्य
Answer- (D)
(106) इनमें से कौन-सी शब्द शुद्ध है ?
(A) प्राण
(B)भष्म
(C)हिंदु
(D)चिन्ह
Answer- (A)
(107) सन्मान का शुद्ध रूप कौन सा होगा ?
(A) सम्मान
(B)समान
(C)सनमान
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(108) निम्न मे से अल्प प्राण वर्ण कौन से है ?
(A) अ, आ
(B) क, ग
(C) थ, ध
(D) फ, भ
Answer- (B)
(109) तुम, तुमने, तुमलोगो यह वाक्य किस वचन से है ?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) द्वि वचन
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(110) 'गिरीश' में कौन सा संधि है ?
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) अयादि संधि
(D) वृद्धि संधि
Answer- (A)
(111) 'सिरतोड़' में कौन सा समास है ?
(A)करण-तत्पुरुष
(B) संप्रदान-तत्पुरुष
(C) कर्म- तत्पुरुष
(D) अपादान- तत्पुरुष
Answer- (C)
(112) 'महात्मा' में कौन सा समास है ?
(A)तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) अव्ययीभाव समास
Answer- (B)
(113) पत्र-लेखन कितने प्रकार के होते है ?
(A)3
(B) 8
(C) 2
(D) 5
Answer- (A)
(114) हिन्दी के प्रसिद्ध कहानीकार कौन है ?
(A)प्रेमचंद
(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(C) जायसी
(D) मोहन राकेश
Answer- (A)
(115) 'तितली' उपन्यास के लेखक कौन है ?
(A) अज्ञेय
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) प्रेमचंद
(D) मोहन राकेश
Answer- (B)
(116) 'तितली' उपन्यास के लेखक कौन है ?
(A) अज्ञेय
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) प्रेमचंद
(D) मोहन राकेश
Answer- (B)
(117) इनमें से अलंकार के कौन सा भेद है ?
(A) शब्दालंकार
(B) छेकानुप्रास
(C) लाटानुप्रास
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(118 ) अर्थालंकार के कितने भेद होते है ?
(A) 14
(B) 12
(C) 10
(D) 18
Answer- (B)
(119) इनमें से रस के कौन सा भेद है ?
(A) रूपक
(B) उल्लेख
(C) करुण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(120 ) इनमें से अर्थ के अनेकार्थक शब्द क्या है ?
(A)कारण, मतलब, धन
(B) सत्य, जल, धर्म
(C) सूर्य, प्रिय, सहयोगी
(D)रहित, दीन, उद्देश्य
Answer- (A)
(121) हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?
(A) भारोपीय
(B) द्रविड़
(C) आस्ट्रिक
(D) चीनी-तिब्बती
Answer-(a)
(122) भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन-सी है ?
(A)हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) तमिल
(D) उर्दू
Answer-(A)
(123) हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है-
(A)अपभ्रंश से
(B) लौकिक संस्कृत से
(C) पालि-प्राकृत से
(D) वैदिक संस्कृत से
Answer-(A)
(124) निम्नलिखित में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अंतर्गत नहीं आती है ?
(A)कन्नौजी
(B) बांगरू
(C) अवधी
(D) तेलुगू
Answer-(D)
(125)हिन्दी की विशिष्ट बोली 'ब्रजभाषा' किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?
(A)राजभाषा
(B) तकनीकी भाषा
(C) राष्ट्रभाषा
(D)काव्यभाषा
Answer-(D)
(126)भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?
(A)राजभाषा
(B) राष्ट्रभाषा
(C) विभाषा
(D)तकनीकी भाषा
Answer-(A)
(127)'ढुँढाड़ी' बोली है-
(A)पश्चिमी राजस्थान की
(B) पूर्वी राजस्थान की
(C) दक्षिणी राजस्थान की
(D)उत्तरी राजस्थान की
Answer-(B)
(128) 'ब्रजबुलि' नाम से जानी जाती है-
(A)पंजाबी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D)पुरानी बांग्ला
Answer-(D)
(129) निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा देवनागिरी लिपि में लिखी जाती है ?
(A)गुजराती
(B) उड़िया
(C) मराठी
(D)सिंधी
Answer-(C)
(130)'एक मनई के दुई बेटवे रहिन। ओह मॉ लहुरा अपने बाप से कहिस-दादा धन मॉ जवन हमरा बखरा लागत होय तवन हमका दै द।
'यह अवतरण हिन्दी की किस बोली में है ?
(A)भोजपुरी
(B) कन्नौजी
(C) अवधी
(D)खड़ी बोली
Answer-(C)
(131)निम्नलिखित में कौन-सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है ?
(A)खड़ी बोली
(B) ब्रजभाषा
(C) अवधी
(D)पालि
Answer-(D)
(132)अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ ?
(A)शारदा लिपि
(B) खरोष्ठी लिपि
(C) कुटिल लिपि
(D)ब्राह्मी लिपि
Answer-(D)
(133)हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A)गुरुमुखी
(B) ब्राह्मी
(C) देवनागिरी
(D)सौराष्ट्री
Answer-(C)
(134)वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप है-
(A)अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) खड़ी बोली
(D)देवनागिरी
Answer-(C)
(135)हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है-
(A)पूर्वी हिन्दी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) पहाड़ी हिन्दी
(D)राजस्थानी हिन्दी
Answer-(A)
(136) निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है ?
(A)बुन्देली
(B) ब्रज
(C) कन्नौजी
(D)बघेली
Answer-(D)
(137) भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ?
(A)343-351 तक
(B) 434-315 तक
(C) 443-135 तक
(D)334-153 तक
Answer-(A)
(138) दक्षिणी भारत हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A)हैदराबाद
(B) बंगलौर
(C) चेन्नई
(D)मैसूर
Answer-(C)
(139) हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(A)प्रालि-प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी
(B)प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी-पालि
(C) अपभ्रंश-पालि-प्राकृत-हिन्दी
(D)हिन्दी-पालि-अपभ्रंश-प्राकृत
Answer-(A)
(140) संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है ?
(A)संघ की राजभाषा
(B)उच्चतम न्यालय की भाषा
(C) पत्राचार की भाषा
(D)हिन्दी के विकास के लिए निदेश
Answer-(D)
(141) 'ब्रजभाषा' है-
(A)पूर्वी हिन्दी
(B)पश्चिमी हिन्दी
(C) बिहारी हिन्दी
(D)पहाड़ी हिन्दी
Answer-(B)
(142) 'मगही' किस उपभाषा की बोली है ?
(A)राजस्थानी
(B)पश्चिमी हिन्दी
(C) पूर्वी हिन्दी
(D)बिहारी
Answer-(D)
(143) हिन्दी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ?
(A)मागधी
(B)अर्द्धमागधी
(C) शौरसेनी
(D)ब्राचड़
Answer-(C)
(144) भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनः संरचना की गई थी-
(A)1952 ई० में
(B)1953 ई० में
(C) 1954 ई० में
(D)1956 ई० में
Answer-(D)
(145) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?
(A)पंजाब
(B)जम्मू-कश्मीर
(C)राजस्थान
(D)आंध्र प्रदेश
Answer-(D)
(146) 'बघेली' बोली का संबंध किस उपभाषा से है ?
(A)राजस्थानी
(B)पूर्वी हिन्दी
(C)बिहारी
(D)पश्चिमी
Answer-(B)
(147) किस तिथि को हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया ?
(A)15 अगस्त, 1947 ई०
(B)26 जनवरी, 1950 ई०
(C)14 सितम्बर, 1949 ई०
(D) 14 सितम्बर, 1950 ई०
Answer-(C)
(148) वर्ष 1955 ई० में गठित प्रथम राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे-
(A)बी० जी० खेर
(B)सुनीति कुमार चटर्जी
(C)जी० बी० पंत
(D) पी० सुब्बोरोयान
Answer-(A)
(149)भरतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है-
(A)14
(B)15
(C)18
(D) 22
Answer-(D)
(150) हिन्दी की आदि जननी है-
(A)संस्कृत
(B)पालि
(C)प्राकृत
(D) अपभ्रंश
Answer-(A)
(151) आठवां विश्व हिन्दी सम्मेलन (World Hindi Conference) 2007 ई० का आयोजन स्थल था-
(A)नागपुर
(B)मारिशस
(C)लंदन
(D) न्यूयार्क
Answer-(D)
(152) निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है ?
(A)मराठी
(B)गुजराती
(C)मलयालम
(D)हिन्दी
Answer-(C)
(153) 'हिन्दी दिवस' किस दिन मनाया जाता है-
(A)11 जून
(B)14 सितम्बर
(C)28 सितम्बर
(D)10 अक्टूम्बर
Answer-(B)
(154) विकास की दृष्टि से प्राकृत की पूर्वकालीन अवस्था का नाम है-
(A)पालि
(B)संस्कृत
(C)हिन्दी
(D)अवहट्ठ
Answer-(A)
(155)पश्चिमी हिन्दी की दो बोलियों का सही युग्म है-
(A)कन्नौजी-अवधी
(B)बज्र-बघेली
(C)छत्तीसगढ़ी-बांगरू
(D)खड़ी बोली-बुंदेली
Answer-(D)
(156)अर्धमागधी अपभ्रंश से विकसित बोली है-
(A)बांगरू
(B)बघेली
(C)बज्रभाषा
(D)भोजपुरी
Answer-(B)
(157)देवनागरी लिपि का सही विकास-क्रम है-
(A)गुप्त लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि, नागरी लिपि
(B)नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, देवनागरी लिपि
(C)ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, नागरी लिपि, देवनागरी लिपि
(D)गुप्त लिपि, नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि
Answer-(C)
(158) भाषा की सबसे छोटी इकाई है-
(A)शब्द
(B)व्यंजन
(C)स्वर
(D)वर्ण
Answer-(D)
(159) वर्णमाला कहते है-
(A)शब्द-समूह को
(B)वर्णो के संकलन को
(C)शब्द गणना को
(D)वर्णो के व्यवस्थित समूह को
Answer-(D)
(160) निम्न में से कण्ठ्य ध्वनियाँ कौन-सी है ?
(A)क, ख
(B)य, र
(C)च, ज
(D)ट, ण
Answer-(A)
(161) स्थान के आधार पर बताइए कि मूर्धन्य व्यंजन कौन-से हैं ?
(A)ग, घ
(B)ज, झ
(C) ड, ढ
(D)प, फ
Answer-(C)
(162) निम्न में से 'अल्पप्राण' वर्ण कौन-से है ?
(A)अ, आ
(B)क, ग
(C) थ, ध
(D)फ, भ
Answer-(B)
(163) निम्न में से 'नासिक्य' व्यंजन कौन-सा है ?
(A)ष
(B)ञ
(C) ग
(D)ज
Answer-(B)
(164) 'ए', 'ऐ' वर्ण क्या कहलाते है ?
(A)नासिक्य
(B)मूर्धन्य
(C) ओष्ठ्य
(D)कंठ-तालव्य
Answer-(D)
(165) हिन्दी वर्णमाला में 'अयोगवाह' वर्ण कौन-से है ?
(A)अ, आ
(B)इ, ई
(C) उ, ऊ
(D)अं, अः
Answer-(D)
(166) निम्न में बताइए कि किस शब्द में द्वित्व व्यंजन है ?
(A)पुनः
(B)इलाहाबाद
(C) दिल्ली
(D)उत्साह
Answer-(C)
(167) 'श ', 'ष', 'स', 'ह' कौन-से व्यंजन कहलाते है ?
(A)प्रकंपी
(B)स्पर्शी
(C) संघर्षी
(D)स्पर्श-संघर्षी
Answer-(C)
(168) निम्नलिखित में से बताइये कि नवीन विकसित ध्वनियाँ कौन-सी है ?
(A)ख, ग
(B)उ, ऊ
(C) ऐ, औ
(D)श, स
Answer-(A)
(169) निम्न में से कौन-सा घोष वर्ण है ?
(A)ख
(B)च
(C) म
(D)ठ
Answer-(C)
(170) कौन-सा अमानक वर्ण है ?
(A)ख
(B)ध
(C)भ
(D)क
Answer-(C)
(171) 'क', 'ग', 'ज', 'फ' ध्वनियाँ किसकी हैं ?
(A)संस्कृत की
(B)अरबी-फारसी की
(C)अंग्रेजी की
(D)दक्षिणी भाषाओं की
Answer-(B)
(172) हिन्दी में मूलतः वर्णो की संख्या कितनी है ?
(A)50
(B)51
(C)52
(D)53
Answer-(C)
(172) 'क्ष' ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है ?
(A)मूल स्वर
(B)घोष वर्ण
(C)संयुक्त वर्ण
(D)तालव्य
Answer-(C)
(173) हिन्दी शब्दकोश में 'क्ष' का क्रम किस वर्ण के बाद आता है ?
(A)क
(B)छ
(C)त्र
(D)ज्ञ
Answer-(A)
(174) 'ज्ञ' वर्ण किन वर्णो के संयोग से बना है ?
(A)ज + ञ
(B)ज् + ञ
(C)ज + ध
(D)ज + न्य
Answer-(B)
(175) अघोष वर्ण कौन-सा है ?
(A)अ
(B)ज
(C) ह
(D)स
Answer-(D)
(176) 'घ' का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?
(A)मूर्द्धा
(B)कंठ
(C) तालु
(D)दंत
Answer-(B)
(177) इनमें संयुक्त व्यंजन कौन-सा है ?
(A)ढ़
(B)ज्ञ
(C) त
(D)ड़
Answer-(B)
(178) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण उच्चारण की दृष्टि से दंत्य नहीं है ?
(A)त
(B)न
(C) द
(D)ट
Answer-(D)
(179) जिन शब्दों के अंत में 'अ' आता है, उन्हें क्या कहते है ?
(A)अनुस्वार
(B)अयोगवाह
(C)अंतःस्थ
(D)अकारांत
Answer-(D)
(180) 'क्ष' वर्ण किसके योग से बना है ?
(A)क्‌ + ष
(B)क्‌ + च
(C)क्‌ + छ
(D)क्‌ + श
Answer- (A)
(181) हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या कितनी है ?
(A)10
(B)11
(C)12
(D)13
Answer- (D)
(182) निम्नलिखित में कौन स्वर नहीं है ?
(A)अ
(B)उ
(C)ए
(D)ञ
Answer- (D)
(183) निम्नलिखित में कौन ट वर्ग नहीं है ?
(A)ठ
(B)ढ
(C)ण
(D)घ
Answer- (D)
(184) हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है-
(A)32
(B)34
(C)33
(D)36
Answer- (C)
(185) निम्नलिखित में कौन-सा पश्च-स्वर है ?
(A)आ
(B)इ
(C)ज
(D)ढ
Answer- (A)
(186) निम्नलिखित में से कौन अयोगवाह है ?
(A)विसर्ग
(B)महाप्राण
(C)संयुक्त व्यंजन
(D)अल्पप्राण
Answer- (A)
(187) 'छ' ध्वनि का उच्चारण स्थान है-
(A)दन्त्य
(B)ओष्ठ्य
(C)तालव्य
(D)वत्स्र्य
Answer- (C)
(188) निम्नलिखित में से कौन एक संयुक्त व्यंजन नहीं है ?
(A)क्ष
(B)ष
(C)त्र
(D)ज्ञ
Answer- (B)
(189) तालव्य व्यंजन है-
(A)च, छ, ज, झ
(B)ट, ठ, ड, ढ
(C)त, थ, द, ध
(D)प, फ, ब, भ
Answer- (A)
(190) य, र, ल, व- किस वर्ग के व्यंजन है ?
(A)तालव्य
(B)उष्म
(C)अन्तःस्थ
(D)ओष्ठ्य
Answer- (C)
(191) अनुनासिक का संबंध होता है-
(A)केवल नाक से
(B)केवल मुँह से
(C)नाक और मुँह दोनों से
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(192) अनुनासिक व्यंजन कौन-से होते है ?
(A)वर्ग के प्रथमाक्षर
(B)वर्ग के तृतीयाक्षर
(C)वर्ग के चतुर्थाक्षर
(D)वर्ग के पंचमाक्षर
Answer- (D)
(193) हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है-
(A)आठ
(B)नौ
(C)ग्यारह
(D)चौदह
Answer- (C)
(194) कण्ठयोष्ठ्य ध्वनि का उदाहरण है-
(A)और
(B)ए
(C)क
(D)त
Answer- (A)
(195) भाषा-निर्माण की इकाइयों का सही अनुक्रम है-
(A)शब्द, ध्वनि, वाक्य, पद
(B)शब्द, वाक्य, ध्वनि, पद
(C)पद, वाक्य, ध्वनि, शब्द
(D)ध्वनि, शब्द, पद, वाक्य
Answer- (D)
(196) निम्नलिखित में से उच्चारण स्थान के आधार पर कंठ से लेकर मुख विवर में उच्चरित व्यंजन ध्वनियों का सही अनुक्रम है-
(A)कण्ठ्य, तालव्य, वत्स्र्य, दंत्य, ओष्ठ्य
(B)तालव्य, कण्ठ्य, ओष्ठ्य, दंत्य, वत्स्र्य
(C)दंत्य, ओष्ठ्य, कण्ठ्य, वत्स्र्य, तालव्य
(D)ओष्ठ्य, वत्स्र्य, तालव्य, कण्ठ्य, दंत्य
Answer- (A)
(197) प्रयत्न के आधार पर 'ल' किस प्रकार की ध्वनि है ?
(A) पार्श्विक
(B)उत्क्षिप्त
(C)प्रकंपित
(D)संघर्षहीन
Answer- (A)
(198) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) तरुण
(B)तरूण
(C)तरुन
(D)तरुन
Answer- (A)
(199) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) कुमुदनी
(B)कुमुदुनी
(C)कुमुदिनी
(D)कुमदुनी
Answer- (C)
(200) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) परिणति
(B)परणति
(C)परणिति
(D)परीणीत
Answer- (A)

HINDI GRAMMAR SET-1

Hindi Grammar Set-1
By-Gaurav Dixit


(1) भाषा के लिखित रूप में बात बताते हैं।
(A) बोलकर
(B) लिखकर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(B)
(2) भारत की राष्ट्रभाषा है।
(A)उर्दू
(B) हिंदी
(C) अँग्रेजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(B)
(3) व्याकरण भाषा के बताता है।
(A) नियम
(B) काम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(A)
(4) पुष्प कौन-सा शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
Answer-(A)
(5) उ, ऊ के उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) होठों
Answer-(D)
(6) ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?
(A) हस्व स्वर
(B) दीर्घ स्वर
(C) संयुक्त स्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(C)
(7) मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D)सात
Answer-(B)
(8) हिन्दी में व्यंजनवर्णो की संख्या कितनी है ?
(A) 22
(B) 10
(C) 33
(D)30
Answer- (C)
(9) कवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
(A) मूर्धा
(B) दन्त
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ
Answer-(D)
(10) पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) मूर्धा
Answer-(C)
(11) टवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) मूर्धा
Answer-(D)
(12) चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(A)
(13) प, फ, ब, भ, म का उच्चारण स्थान है ?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D)दन्त
Answer-(B)
(14) अन्तः स्थ व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?
(A) सात
(B) आठ
(C) चार
(D)पाँच
Answer-(C)
(15) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
(A)कुलीन
(B)नमक
(C) कृपा
(D)जाति
Answer- (A)
(16) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण हैं?
(A) जापान
(B) गुणी
(C)दान
(D) जाति
Answer- B
(17) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?
(A) नमकीन
(B) दयालु
(C) धनवान
(D)फुर्ती
Answer- (D)
(18) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?
(A)अपमानित
(B) नियमित
(C)वार्षिक
(D)अपमान
Answer- (D)
(19) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
(A)इच्छुक
(B) प्यास
(C)पशु
(D)सन्तोष
Answer- (A)
(20) इनमें से कौन सा शब्द सर्वनाम से बना हुआ विशेषण है?
(A)मैं
(B)वह
(C)कोई
(D)तेरा
Answer- (D)
(21) इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण नहीं है?
(A)चालू
(B)कमाऊ
(C)समझना
(D)पठित
Answer- (C)
(22) इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण है?
(A)वहाँ
(B)यहाँ
(C)कल
(D)आज का
Answer- (D)
(23) इनमें से कौन सा शब्द पुंलिंग से बना हुआ स्त्रीलिंग है?
(A)काली
(B)बड़ा
(C)ऐसा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(24) कौन सा शब्द संस्कृत से तद्भव बनाया गया है ?
(A)बच्चा
(B)वच्छ
(C) (A) और (B) दोनों
Answer-(A)
(25) कौन सा शब्द गुणवाचक विशेषण है?
(A)लाल फूल
(B)पाँच लड़के
(C)दस हाथी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(26) संख्यावाचक विशेषण कितने प्रकार के होते है?
(A)दो
(B)तीन
(C)पाँच
(D) आठ
Answer- (B)
(27) कौन सा शब्द परिमाणबोधक विशेषण है?
(A)सेर भर दूध
(B)चार गज
(C)सब धन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(28) प्रयोग की दृष्टि से विशेषण कितने प्रकार के होते है ?
(A)दस
(B)चार
(C)दो
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(29) इनमें से कौन विधेय-विशेषण है ?
(A) मेरा लड़का आलसी है।
(B)सतीश सुंदर लड़का है।
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(30) इनमें से कौन सा शब्द मूलावस्था है ?
(A) प्रियतर
(B)लघुतम
(C)सुन्दर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(31) दाँत का उच्चारण स्थान क्या है ?
(A)नाक
(B)कण्ठ
(C)ओष्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(32) हिन्दी में कितने वर्ण है ?
(A) 32
(B)52
(C)40
(D) 20
Answer- (B)
(33) हिन्दी भाषा का जन्म कहाँ हुआ है ?
(A) उत्तरभारत
(B)आंध्रप्रदेश
(C)जम्मू कश्मीर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(34) हिन्दी खड़ी बोली किस जिला में बोली जाती है ?
(A)रामपुर
(B)मेरठ
(C) देहरादून
(D) इनमें से सभी
Answer- (D)
(35) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?
(A)आंध्रप्रदेश
(B)पंजाब
(C) राजस्थान
(D)जम्मू कश्मीर
Answer- (A)
(36) भाषा के कितने रूप होते है ?
(A)एक
(B)दो
(C) चार
(D)सात
Answer- (B)
(37) कौन सी भाषा इस देश की पुरानी है ?
(A)हिंदी
(B)संस्कृत
(C) मराठी
(D)अँग्रेजी
Answer- (B)
(38) कौन सा भाषा मध्यदेश की प्रमुख भाषा थी ?
(A)मागधी
(B)पैशाची
(C)शौरसेनी
(D)अर्द्धमागधी
Answer- (A)
(39) मगही किस भाषा की उपबोली है ?
(A)राजस्थानी
(B)पश्चिमी हिन्दी
(C)पूर्वी हिन्दी
(D)बिहारी
Answer- (A)
(40) निम्न मे कौन सी भाषा भारत की प्रथम देशभाषा है ?
(A)पंजाबी
(B)संस्कृत
(C)हिंदी
(D) पालि
Answer- (D)
(41) दक्षिणी भारत मे हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है ?
(A)मैसूर
(B)चेन्नई
(C)बंगलोर
(D) हैदराबाद
Answer- (B)
(42) हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सौराष्ट्री
(B)ब्राह्मी
(C)गुरूमुखी
(D) देवनागरी
Answer- (D)
(43 ) निम्न मे से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सिंधी
(B)उडिया
(C)गुजराती
(D) मराठी
Answer- (D)
(44) उच्चारण में वायुप्रक्षेप की दृष्टि से व्यंजनों के कितने भेद है ?
(A)चार
(B)दो
(C)पाँच
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(45) 'त' ध्वनि का सही उच्चारण-स्थान क्या है ?
(A)दन्त
(B)मूर्धा
(C)तालु
(D) कण्ठ
Answer- (A)
(46) 'व' का उच्चारण-स्थान क्या है ?
(A)दन्तोष्ठ
(B)मूर्धा
(C)तालु
(D) कण्ठ
Answer- (A)
(47) महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?
(A)महो+इन्द्र
(B)महा+इन्द्र
(C)महे+इन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(48) निम्न मे से दन्तय ध्वनि कौन सी है ?
(A)प, फ
(B)क, ख
(C)त, थ
(D) च, छ
Answer- (C)
(49) निम्न मे से कंठ्‌य ध्वनि कौन सी है ?
(A)ग, घ
(B)द, ध
(C)ब, भ
(D)ढ़, ण
Answer- (A)
(50) दक्षिणी भारत मे हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है ?
(A)मैसूर
(B)चेन्नई
(C)बंगलोर
(D) हैदराबाद
Answer- (B)
(51) हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सौराष्ट्री
(B)ब्राह्मी
(C)गुरूमुखी
(D)देवनागरी
Answer- (D)
(52) निम्न मे से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सिंधी
(B)उडिया
(C)गुजराती
(D)मराठी
Answer- (D)
(53) उच्चारण में वायुप्रक्षेप की दृष्टि से व्यंजनों के कितने भेद है ?
(A)चार
(B)दो
(C)पाँच
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(54) 'त' ध्वनि का सही उच्चारण-स्थान क्या है ?
(A)दन्त
(B)मूर्धा
(C)तालु
(D) कण्ठ
Answer- (A)
(55) 'व' का उच्चारण-स्थान क्या है ?
(A)दन्तोष्ठ
(B)मूर्धा
(C)तालु
(D) कण्ठ
Answer- (A)
(56) महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?
(A)महो+इन्द्र
(B)महा+इन्द्र
(C)महे+इन्द्र
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(57)'क' वर्ण किसके योग से बना है ?
(A)क् ‌+ र
(B)ज्‌ + ञ
(C)क् ‌+ अ
(D)क्‌ + ष
Answer- (C)
(58) 'उष्म और संयुक्त' किसके प्रकार है ?
(A)स्वर
(B)व्यंजन
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(59) स्पर्श व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?
(A)25
(B)20
(C)28
(D)30
Answer- (A)
(60) श कौन सा व्यंजन है ?
(A)अन्तःस्थ व्यंजन
(B)उष्म व्यंजन
(C)स्पर्श व्यंजन
(D)संयुक्त व्यंजन
Answer- (B)
(61) 'त्र' वर्ण किसके योग से बना है ?
(A)ज् +ञ +अ
(B)त् +र् +अ
(C)श् + र् +अ
(D)क्‌ + ष+ अ
Answer- (B)
(62) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है?
(A)अनाधिकार
(B)स्थान
(C)अमरूद
(D)अनुकुल
Answer- (D)
(63) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि नहीं है?
(A)अध्यन
(B)आगामी
(C)अधीन
(D)उज्वल
Answer- (C)
(64) इनमें से किस शब्द में लिंगप्रत्यय-संबंधी अशुद्धियाँ है?
(A)अनाथा
(B)गायिका
(C)गोपी
(D)नारि
Answer- (D)
(65) इनमें से किस शब्द में समास-संबंधी अशुद्धियाँ है?
(A)आत्मपुरुष
(B)एकतारा
(C)इकलौता
(D)निर्दोष
Answer- (B)
(66) इनमें से किस शब्द में हलन्त-संबंधी अशुद्धियाँ नहीं है?
(A)बुद्धिमान्
(B)भविष्यत्
(C)सतचित
(D)श्रीमान
Answer- (A)
(67) इनमें से किस शब्द में चन्द्रबिन्दु-संबंधी अशुद्धियाँ है?
(A)अँगना
(B)चाँद
(C)दाँत
(D)पहुंच
Answer- (D)
(68) इनमें से अल्पविराम कौन सा है ?
(A)वह रोज आता है,
(B)यह हाथी है।
(C)धीरे-धीरे
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(69) इनमें से योजक चिह्न कौन सा है ?
(A),
(B)।
(C)-
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(70) संज्ञा के कितने भेद है ?
(A)दस
(B)पाँच
(C)सात
(D)आठ
Answer- (B)
(71) इनमें से कौन सा संज्ञा के भेद है ?
(A)जातिवाचक
(B)व्यक्तिवाचक
(C)भाववाचक
(D)इनमें से सभी
Answer- (D)
(72) इनमें से भाववाचक संज्ञा कौन सा है ?
(A)लम्बाई
(B)श्याम
(C)घर
(D)सभा
Answer- (A)
(73) इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है ?
(A)बुढ़ापा
(B)कठोरता
(C)सजावट;
(D)अपनापन
Answer- (A)
(74) इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?
(A)सोना
(B)सभा
(C)मिठास
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(75) इनमें से लिंग के भेद कौन सी है ?
(A)पुंलिंग
(B)स्त्रीलिंग
(C)नपुंसकलिंग
(D)इनमें से सभी
Answer- (D)
(76) खटमल शब्द (Gender) है ?
(A)पुंलिंग
(B)स्त्रीलिंग
(C)उभयलिंग
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(77) इनमें से कौन सी शब्द पुंलिंग है ?
(A)गिलास
(B)अदालत
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(78)पेंसिल शब्द (Gender) है ?
(A)पुंलिंग
(B)स्त्रीलिंग
(C)उभयलिंग
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(79) इनमें से कौन सी शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A)खाट
(B)घड़ा
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(80) इनमें से कौन सी शब्द कर्मकारक है ?
(A)पेड़ से फल गिरा।
(B)मैंने हरि को बुलाया।
(C)लड़का पेड़ से गिरा।
(D)हरि मोहन को रूपये देता है।
Answer- (B)
(81) सर्वनाम के कितने भेद होते है?
(A)15
(B)11
(C)10
(D)18
Answer- (B)
(82) धातु के कितने भेद होते है?
(A)5
(B)9
(C)2
(D)6
Answer- (C)
(83)श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?
(A)अकर्मक क्रिया
(B)सकर्मक क्रिया
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(84) अर्थ के अनुसार संयुक्त क्रिया के कितने भेद होते है?
(A)99
(B)90
(C)80
(D)97
Answer- (A)
(85) इनमें से कौन सी शब्द कालवाचक अव्यय है ?
(A)अब से ऐसी बात नहीं होगी।
(B)वह कहाँ जायेगा ?
(C)सोहन उधर गया।
(D)वह पेड़ के नीचे है।
Answer- (A)
(86) प्रयोग के अनुसार क्रियाविशेषण के कितने भेद होते है?
(A)दो
(B)चार
(C)तीन
(D)पाँच
Answer- (C)
(87) इनमें से कौन सी शब्द तत्सम से हिन्दी बनाया गया है ?
(A)आम
(B)घोटक
(C)सूचि
(D)गोमल
Answer- (A)
(88) इनमें से कौन सी शब्द देशज है ?
(A)चिड़ियाँ
(B)कीमत
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(89)श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?
(A)अकर्मक क्रिया
(B)सकर्मक क्रिया
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(90) अर्थ के अनुसार संयुक्त क्रिया के कितने भेद होते है?
(A)99
(B)90
(C)80
(D)97
Answer- (A)
(91) स्त्री-पुरुष का जोड़ा, कहलाता है ?
(A)दम्पति
(B)माननीय
(C) विधुर
(D)प्रियदर्शी
Answer- (A)
(92) जहाँ लोगों का मिलन हो, कहलाता है ?
(A)संगम
(B) ग्रामीण
(C) सम्मेलन
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(93)इनमें से चोर का पर्यायवाची कौन है ?
(A)मोषक
(B) शशि
(C) बेशर
(D)धनद
Answer- (A)
(94) इनमें से हवा का पर्यायवाची कौन है ?
(A)धीर
(B)तनुज
(C) बयार
(D)नाराच
Answer- (C)
(95)'कान कतरना' मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)बहुत तेज दौड़ना
(B)बहुत चालाक होना
(C) सोच-विचार में पड़ना
(D)बहुत आदर करना
Answer- (B)
(96) 'अपना किया पाना' मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)शर्मिन्दा होना
(B)परेशान करना
(C) अन्याय करना
(D)कर्म का फल भोगना
Answer-(D)
(97) 'स्वार्थी होना' इस अर्थ का मुहावरे बताइए ?
(A)अपनी खिचड़ी अलग पकाना
(B)आँच न आने देना
(C) आसन डोलना
(D)आसमान टूट पड़ना
Answer-(A)
(98) 'मक्खियाँ मारना' मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)इन्तजार करना
(B)लाभ के बदले हानि
(C) बेकार बैठे रहना
(D)साहसिक कार्य
Answer- (C)
(99) 'दूध का दूध पानी का पानी' लोकोक्तियाँ का अर्थ बताइए ?
(A)सही निर्णय
(B)कपटपूर्ण आचरण
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(100) 'आत्मा' का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?
(A)अनात्मा
(B)अनादर
(C)अमीर
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

Yugm shabd(Combination words)-युग्म-शब्द

Yugm shabd(Combination words)-युग्म-शब्द

Yugm shabd-(युग्म-शब्द )की परिभाषा

हिंदी के अनेक शब्द ऐसे हैं, जिनका उच्चारण प्रायः समान होता हैं। किंतु, उनके अर्थ भिन्न होते है। इन्हे 'युग्म शब्द' कहते हैं।
दूसरे शब्दों में- हिन्दी में कुछ शब्द ऐसे हैं, जिनका प्रयोग गद्य की अपेक्षा पद्य में अधिक होता है। इन्हें 'युग्म शब्द' या 'समोच्चरितप्राय भित्रार्थक शब्द' कहते हैं।
हिन्दी भाषा की एक खास विशेषता है- मात्रा, वर्ण और उच्चारण प्रधान-भाषा। इसमें शब्दों की मात्राओं अथवा वर्णों में परिवर्तन करने से अर्थ में काफी अन्तर आ जाता है।
अतएव, वैसे शब्द, जो उच्चारण की दृष्टि से असमान होते हुए भी समान होने का भ्रम पैदा करते हैं, युग्म शब्द अथवा 'श्रुतिसमभिन्नार्थक' शब्द कहलाते हैं। 
श्रुतिसमभिन्नार्थक का अर्थ ही है- सुनने में समान; परन्तु भिन्न अर्थवाले।
इस बात को हम कुछ उदाहरणों द्वारा समझने का प्रयास करेंगे। 
पार्वती को भोलेनाथ भी कहा जाता है। 
यह वाक्य अशुद्ध है; क्योंकि पार्वती का अर्थ है : शिव की पत्नी- शिवा। उक्त वाक्य होना चाहिए-
'पार्वती' शिव का ही दूसरा नाम है।
इसी तरह, यदि किसी मेहमान के आने पर ऐसा कहा जाय : आइए, पधारिए, आप तो हमारे श्वजन हैं। 
यदि अतिथि पढ़ा-लिखा है तो निश्चित रूप से वह अपमान महसूस करेगा; क्योंकि 'श्वजन' का अर्थ है, कुत्ता। इस वाक्य में 'श्वजन' के स्थान पर 'स्वजन' होना चाहिए।
हमने दोनों वाक्यों में देखा : प्रथम में मात्रा के कारण अर्थ में भिन्नता आ गई तो दूसरे में वर्ण के हेर-फेर और गलत उच्चारण करने से। हमें इस तरह के शब्दों के प्रयोग में सावधानी बरतनी चाहिए, अन्यथा अर्थ का अनर्थ हो सकता है।
यहाँ ऐसे युग्म शब्दों की सूची उनके अर्थो के साथ दी जा रही है-

( अ, अं, अँ )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
अंसकंधाअंशहिस्सा
अँगनाघर का आँगनअंगनास्त्री
अन्नअनाजअन्यदूसरा
अनिलहवाअनलआग
अम्बुजलअम्बमाता, आम
अथकबिना थके हुएअकथजो कहा न जाय
अध्ययनपढ़नाअध्यापनपढ़ाना
अधमनीचअधर्मपाप
अलीसखीअलिभौंरा
अन्तसमाप्तिअन्त्यनीच, अन्तिम
अम्बुजकमलअम्बुधिसागर
असनभोजनआसनबैठने की वस्तु
अणुकणअनुएक उपसर्ग, पीछे
अभिरामसुन्दरअविरामलगातार, निरन्तर
अपेक्षाइच्छा, आवश्यकता, तुलना मेंउपेक्षानिरादर
अवलम्बसहाराअविलम्बशीघ्र
अतुलजिसकी तुलना न हो सकेअतलतलहीन
अचरन चलनेवालाअनुचरदास, नौकर
अशक्तअसमर्थ, शक्तिहीनअसक्तविरक्त
अगमदुर्लभ, अगम्यआगमप्राप्ति, शास्त्र
अभयनिर्भयउभयदोनों
अब्जकमलअब्दबादल, वर्ष
अरिशत्रुअरीसम्बोधन (स्त्री के लिए)
अभिज्ञजाननेवालाअनभिज्ञअनजान
अक्षधुरीयक्षएक देवयोनि
अवधिकाल, समयअवधीअवध देश की भाषा
अभिहितकहा हुआअविहितअनुचित
अयशअपकीर्त्तिअयसलोहा
असितकालाअशितभोथा
आकरखानआकाररूप
आस्तिकईश्वरवादीआस्तीकएक मुनि
आर्तिदुःखआर्त्तचीख
अन्यान्यदूसरा-दूसराअन्योन्यपरस्पर
अभ्याशपासअभ्यासरियाज/आदत

(आ)

शब्दअर्थशब्दअर्थ
आवासरहने का स्थानआभासझलक, संकेत
आकरखानआकाररूप, सूरत
आदिआरम्भ, इत्यादिआदीअभ्यस्त, अदरक
आरतिविरक्ति, दुःखआरतीधूप-दीप दिखाना
आभरणगहनाआमरणमरण तक
आयतसमकोण चतुर्भुजआयातबाहर से आना
आर्तदुःखीआर्द्रगीला

( इ, ई, उ, ऋ, ए )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
इत्रसुगंधइतरदूसरा
इतिसमाप्तिईतिफसल की बाधा
इन्दुचन्द्रमाइन्दुरचूहा
इड़ापृथ्वी/नाड़ीईड़ास्तुति
उपकारभलाईअपकारबुराई
उद्धतउद्दण्डउद्दततैयार
उपरक्तभोग विलास में लीनउपरतविरक्त
उपाधिपद/ख़िताबउपाधीउपद्रव
उपयुक्तठीकउपर्युक्तऊपर कहा हुआ
ऋतसत्यऋतुमौसम
एतवाररविवारऐतवारविश्वास

( क )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
कुलवंश, सबकूलकिनारा
कंगालभिखारीकंकालठठरी
कर्मकामक्रमसिलसिला
कृपणकंजूसकृपाणकटार
करहाथकाराजेल
कपिबंदरकपीघिरनी
किलागढ़कीलाखूँटा, गड़ा हुआ
कृतिरचनाकृतीनिपुण, पुण्यात्मा
कृत्तिमृगचर्मकीर्तियश
कृतकिया हुआक्रीतखरीदा हुआ
क्रान्तिउलटफेरक्लान्तिथकावट
कान्तिचमक, चाँदनी
कलीअधखिला फूलकलिकलियुग
करणएक कारक, इन्द्रियाँकर्णकान, एक नाम
कुण्डलकान का एक आभूषणकुन्तलसिर के बाल
कपीशहनुमान, सुग्रीवकपिशमटमैला
कूटपहाड़ की चोटी, दफ्तीकुटकिला, घर
करकटकूड़ाकर्कटकेंकड़ा
कटिबद्धतैयार, कमर बाँधेकटिबन्धकमरबन्द, करधनी
कृशानुआगकृषाणकिसान
कटीलीतीक्ष्ण, धारदारकँटीलीकाँटेदार
कोषखजानाकोशशब्द-संग्रह (डिक्शनरी)
कदनहिंसाकदन्नखराब अन्न
कुचस्तनकूचप्रस्थान
काशशायद/एक घासकासखाँसी
कलिलमिश्रितक़लीलथोड़ा
कीशबन्दरकीसगर्भ का थैला
कुटीझोपड़ीकूटीदुती, जालसाज
कोरकिनाराकौरग्रास
खड़ाबैठा का विलोमखराशुद्ध
खादिखाद्य, कवचखादीख़द्दर, कटीला
कांतपति/चन्द्रमाकांतिचमक
करीशगजराजकरीषसूखा गोबर
कृत्तिकाएक नक्षत्रकृत्यकाभयंकर कार्य करनेवाली देवी
कुजनबुरा आदमीकूजनकलरव
कुनबापरिवारकुनवाखरीदनेवाला
कोड़ाचाबुककोरानया
केशरकुंकुमकेसरसिंह की गर्दन के बाल

( ख, ग )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
खोआदूध का बना ठोस पदार्थखोयाभूल गया, खो गया
खलदुष्टखलुही तो, निश्चय ही
गणसमूहगण्यगिनने योग्य
गुड़शक्करगुड़गम्भीर
ग्रहसूर्य, चन्द्र आदिगृहघर
गिरीगिरनागिरिपर्वत
गजहाथीगजमापक
गिरीशहिमालयगिरिशशिव
ग्रंथपुस्तकग्रंथिगाँठ

( च, छ, ज, झ )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
चिरपुरानाचीरकपड़ा
चितालाश जलाने के लिए लकड़ियों का ढेरचीताबाघ की एक जाति
चूरकण, चूर्णचूड़चोटी, सिर
चतुष्पदचौपाया, जानवरचतुष्पथचौराहा
चारचार संख्या, जासूसचारुसुन्दर
चरनौकर, दूत, जासूस
चूतआम का पेड़च्युतगिरा हुआ, पतित
चक्रवातबवण्डरचक्रवाकचकवा पक्षी
चाषनीलकंठचासखेत की जुताई
चरिपशुचरीचरागाह
चसकचस्का/लतचषकप्याला
चुकनासमाप्त होनाचूकनासमय पर न करना
जिलामंडलजीलाचमक
जवानयुवाजववेग/जौ
छत्रछाताक्षत्रक्षत्रिय
छात्रविद्यार्थीक्षात्रक्षत्रिय-संबंधी
छिपनाअप्रकट होनाछीपनामछली फँसाकर निकालना
जलजकमलजलदबादल
जघन्यगर्हित, शूद्रजघननितम्ब
जगतकुएँ का चौतराजगत्संसार
जानुघुटनाजानूजाँघ
जूतिवेगजूतीछोटा जूता
जायाव्यर्थजायापत्नी
जोशआवेशजोषआराम
झलजलन/आँचझल्लसनक

( ट, ड, ढ )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
टुकथोड़ाटूकटुकड़ा
टोटाघाटाटोंटाबन्दूक का कारतूस
डीठदृष्टिढीठनिडर
डोरसूतढोरमवेशी

( त )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
तड़ाकजल्दीतड़ागतालाब
तरणिसूर्यतरणीनाव
तरुणीयुवती
तक्रमटठातर्कबहस
तरीगीलापनतरिनाव
तरंगलहरतुरंगघोड़ा
तनीथोड़ातनिबंधन
तबउसके बादतवतुम्हारा
तुलातराजूतूलाकपास
तप्तगर्मतृप्तसंतुष्ट
तारधातु तंतु/टेलिग्रामताड़एक पेड़
तोशहिंसातोषसंतोष

( द, ध )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
दूतसन्देशवाहकद्यूतजुआ
दारुलकड़ीदारूशराब
द्विपहाथीद्वीपटापू
दमनदबानादामनआँचल, छोर
दाँतदशनदातदान, दाता
दशनदाँतदंशनदाँत से काटना
दिवादिनदीवादीया, दीपक
दंशडंक, काटदशदश अंक
दारपत्नी, भार्याद्वारदरवाजा
दिनदिवसदीनगरीब
दायीदेनेवाला, जबाबदेहदाईनौकरानी
देवदेवतादैवभाग्य
द्रवरस, पिघला हुआद्रव्यपदार्थ
दरद्पर्वत/किनारादरदपीड़ा/दर्द
दीवादीपकदिवादिन
दौरचक्करदौड़दौड़ना
दाईधात्री/दासीदायीदेनेवाला
दहकुंड/तालाबदाहशोक/ज्वाला
धराधरशेषनागधड़ाधड़जल्दी से
धारिझुण्डधारीधारण करनेवाला
धूराधूलधुराअक्ष
धतलतधत्दुत्कारना

( न )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
निहतमरा हुआनिहितछिपा हुआ, संलग्न
नियतनिश्र्चितनीयतमंशा, इरादा
निश्छलछलरहितनिश्र्चलअटल
नान्दीमंगलाचरण (नाटक का)नंदीशिव का बैल
निमित्तहेतुनमितझुका हुआ
नीरजकमलनीरदबादल
निर्झरझरनानिर्जरदेवता
निशाकरचन्द्रमानिशाचरराक्षस
नाईतरह, समाननाईहजाम
नीड़घोंसला, खोंतानीरपानी
नगरशहरनागरचतुर व्यक्ति, शहरी
नशाबेहोशी, मदनिशारात
नाहरसिंहनहरसिंचाई के लिए निकाली गयी कृत्रिम नदी
नारीस्त्रीनाड़ीनब्ज
निसानझंडानिशानचिह्न
निवृत्तिलौटनानिवृतिमुक्ति/शांति
नितप्रतिदिननीतलाया हुआ
नियुतलाख दस लाखनियुक्तबहाल किया गया
निहारदेखकरनीहारओस-कण
नन्दीशिव का बैलनान्दीमंगलाचरण
निर्विवादविवाद-रहितनिर्वादनिन्दा
निष्कृष्टसारांशनिकृष्टनिम्न स्तरीय
नीवारजंगली धाननिवाररोकना
नेतीमथानी की रस्सीनेतिअनन्त
नमितझुका हुआनिमित्तहेतु

( प )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
परुषकठोरपुरुषमर्द, नर
प्रदीपदीपकप्रतीपउलटा, विशेष, काव्यालंकार
प्रसादकृपा, भोगप्रासादमहल
प्रणयप्रेमपरिणयविवाह
प्रबलशक्तिशालीप्रवरश्रेष्ठ, गोत्र
परिणामनतीजा, फलपरिमाणमात्रा
पासनजदीकपाशबन्धन
पीकपान आदि का थूकपिककोयल
प्राकारघेरा, चहारदीवारीप्रकारकिस्म, तरह
परितापदुःख, सन्तापप्रतापऐश्र्वर्य, पराक्रम
पतिस्वामीपतसम्मान, सतीत्व
पांशुधूलि, बालपशुजानवर
परीक्षाइम्तहानपरिक्षाकीचड़
प्रतिषेधनिषेध, मनाहीप्रतिशोधबदला
पूरबाढ़, आधिक्यपुरनगर
पार्श्र्वबगलपाशबन्धन
प्रहरपहर (समय)प्रहारचोट, आघात
परवाहचिन्ताप्रवाहबहाव (नदी का)
पट्टतख्ता, उल्टापटकपड़ा
पानीजलपाणिहाथ
प्रणामनमस्कारप्रमाणसबूत, नाप
पवनहवापावनपवित्र
पथरास्तापथ्यआहार (रोगी के लिए)
पौत्रपोतापोतजहाज
प्रणप्रतिज्ञाप्राणजान
पनसंकल्पपन्नपड़ा हुआ
पर्यन्ततकपर्यंकपलंग
परागपुष्पराजपारगपूरा जानकार
प्रकोटपरकोंटाप्रकोष्ठकोठरी
परभृत्कौआपरभृतकोयल
परिषद्सभापार्षदपरिषद् के सदस्य
प्रदेशप्रान्तप्रद्वेषशत्रुता
प्रस्तरपत्थरप्रस्तारफैलाव
प्रवृद्धपरा बढ़ा हुआप्रबुद्धसचेत/बुद्धिमान्
पत्तिपैदल सिपाहीपत्तीपत्ता
परमितचरमसीमापरिमितमान/मर्यादा/तौल
प्रकृतयथार्थप्राकृतस्वाभाविक एक भाषा
प्रवालमूँगाप्रवारवस्त्र

( फ )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
फुटअकेला, इकहराफूटखरबूजा-जाति का फल
फणसाँप का फणफनकला, कारीगर

( ब )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
बलिबलिदानबलीवीर
बासमहक, गन्धवासनिवास
बहनबहिनवहनढोना
बलताकतवलमेघ
बन्दीकैदीवन्दीभाट, चारण
बातवचनवातहवा
बुराखराबबूराशक्कर
बनबनना, मजदूरीवनजंगल
बहुबहुतबहूपुत्रवधू, ब्याही स्त्री
बारदफावारचोट, दिन
बानआदत, चमकबाणतीर
व्रणघाववर्णरंग, अक्षर
ब्राह्यबाहरीवाहृयवहन के योग्य
बगुलाएक पक्षीबगूलाबवंडर
बाटरास्ता/बटखरावाटहिस्सा
बाजुबिनाबाजूबाँह
बिनाअभावबीनाएक बाजा
बसनकपड़ाव्यसनलत/बुरी आदत
बाईवेश्याबायींबायाँ का स्त्री रूप
बालालड़कीवालाएक प्रत्यय
बदनशरीरवदनमुख/चेहरा

( भ )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
भंगिलहर, टेढ़ापनभंगीमेहतर, भंग करनेवाला
भिड़बरेंभीड़जनसमूह
भित्तिदीवार, आधारभीतडरा हुआ
भवनमहलभुवनसंसार
भारतीयभारत काभारतीसरस्वती
भोरसबेराविभोरमग्न

( म )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
मनुजमनुष्यमनोजकामदेव
मलगन्दगीमल्लपहलवान, योद्धा
मेघबादलमेधयज्ञ
मांसगोश्तमासमहीना
मूलजड़मूल्यकीमत
मदआनंदमद्यशराब
मणिएक रत्नमणीसाँप
मरीचिकिरणमरीचीसूर्य, चन्द्र
मनुजातमानव-उत्पन्नमनुजादमानव-भक्षी
मौलिचोटी/मस्तकमौलीजिसके सिर पर मुकुट हो
मतनहींमत्तमस्त/धुत्त

( र, ल )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
रंकगरीबरंगवर्ण
रगनसरागलय
रतलीनरतिकामदेव की पत्नी, प्रेम
रोचकरुचनेवालारेचकदस्तावर
रददाँतरद्दखराब
राजराजा/प्रान्तराजरहस्य
रारझगड़ाराँड़विधवा
राइसरदारराईएक तिलहन
रोशनप्रकट/प्रदीप्तरोषणकसौटी/पारा
लवणनमकलवनखेती की कटाई
लुटनालूटा जाना, बरबाद होनालूटनालूट लेना
लक्ष्यउद्देश्यलक्षलाख
लाशशवलास्यप्रेमभाव सूचक

( व )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
वित्तधनवृत्तगोलाकार, छन्द
वादतर्क, विचारवाद्यबाजा
वस्तुचीजवास्तुमकान, इमारत
व्यंगविकलांगव्यंग्यताना, उपालम्भ
वसनकपड़ाव्यसनबुरी आदत
वासनाकामनाबासनासुगंधित करना
व्यंगविकलांगव्यंग्यकटाक्ष/ताना
वरदवर देनेवालाविरदयश
विधायकरचनेवालाविधेयकविधान/कानून
विभातप्रभातविभातिशोभा/सुन्दरता
विराट्बहुत बड़ाविराटमत्स्य जनपद/एक छंद
विस्मृतभूला हुआविस्मितआश्चर्य में पड़ा
बिपिनजंगलविपन्नविपत्तिग्रस्त
विभीतडरा हुआविभीतिडर
विस्तरविस्तृतबिस्तरबिछावन
वरणचुननावरन्बल्कि

( श )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
शुल्कफीस, टैक्सशुक्लउजला
शूरवीरसुरदेवता, लय
शमसंयम, इन्द्रियनिग्रहसमसमान
शर्वशिवसर्वसब
शप्तशाप पाया हुआसप्तसात
शहरनगरसहरसबेरा
शालाघर, मकानसालापति का भाई
शीशाकाँचसीसाएक धातु
श्यामश्रीकृष्ण, कालास्यामएशिया का एक देश
शतीसैकड़ासतीपतिव्रता स्त्री
शय्याबिछावनसज्जासजावट
शानइज्जत, तड़क-भड़कशाणधार तेज करने का पत्थर
शरावमिट्टी का प्यालाशराबमदिरा
शबरातशवलाश
शूकजौशुकसुग्गा
शिखरचोटीशेखरसिर
शास्त्रसैद्धान्तिक विषयशस्त्रहथियार
शरबाणसरतालाब/महाशय
शकलटुकड़ाशक्लचेहरा
शकृतमलसकृतएकबार
शर्मलाजश्रममेहनत
शान्तशन्तियुक्तसान्तअन्तवाला
शप्तिशापसप्तिघोड़ा
श्वकुत्तास्वअपना
शासअनुशासन/स्तुतिसासपति/पत्नी की माँ
शंकरशिवसंकरदोगला/मिश्रित
शारदासरस्वतीसारदासार देनेवाली
शवलचितकबरासबलबलवान्
श्वजनकुत्तास्वजनअपने लोग
शशधरचाँदशशिधरशिव
शिवापार्वती/गीदड़ीसिबाअलावा
शकटबैलगाड़ीशकठमचान
श्वपचचाण्डालस्वपचस्वयं भोजन बनानेवाला
शालीएक प्रकार का धानसालीपत्नी की बहन
शिततेज किया गयाशीतठंडा
शुक्तिसीपसूक्तिअच्छी उक्ति
शूकरसूअरसुकरसहज

( स )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
सरतालाबशरतीर
सूरअंधा, सूर्यशूरवीर
सूतधागासुतबेटा
सन्सालसनपटुआ
समानतरह, बराबरसामानसामग्री
स्वरआवाजस्वर्णसोना
संकरमिश्रित, दोगला, एक काव्यालंकारशंकरमहादेव
सूचिशूचीसूचीविषयक्रम
सुमनफूलसुअनपुत्र
स्वर्गतीसरा लोकसर्गअध्याय
सुखीआनन्दितसखीसहेली
सागरशराब का प्यालासागरसमुद्र
सुधीविद्वान, बुद्धिमानसुधिस्मरण
सिताचीनीसीताजानकी
सापशाप का अपभ्रंशसाँपएक विषैला जन्तु
सासपति या पत्नी की माँसाँसनाक या मुँह से हवा लेना
श्र्वेतउजलास्वेदपसीना
संगसाथसंघसमिति
सन्देहशकसदेहदेह के साथ
स्वक्षसुन्दर आँखस्वच्छसाफ
श्र्वजनकुत्तेस्वजनअपना आदमी
शूकरसूअरसुकरसहज
सखीसहेलीसाखीसाक्षी
सत्रवर्षशत्रुदुश्मन
स्यामएक देशश्यामकृष्ण/काला
सीकरजलकणसीकड़जंजीर
सँवारसजानासंवारआच्छादन
सपत्नीसौतसपत्नीकपत्नी सहित
सवाचौथाईसबासुबह की हवा
सास्त्रअस्त्र के साथसास्रआँसू के साथ
समवेदनासाथ-साथ दुखी होनासंवेदनाअनुभूति
समबलतुल्य बलवालासम्बलपाथेय
सिरमस्तकसीरहल
स्वेदपसीनाश्वेतउजला
सेवबेसन का पकवानसेबएक फल
संततिसंतानसततसदा
स्रवणटपकनाश्रवणसुनना/कान
सुकृतिपुण्यसुकृतिपुण्यवान
संभावनासंदेह/आशासमभावनातुल्यता की भावना
सन्मतिअच्छी बुद्धिसंमतिपरामर्श

( ह )

शब्दअर्थशब्दअर्थ
हुंकारललकार, गर्जनहुंकारपुकार
हल्शुद्ध व्यंजनहलखेत जोतने का औजार
हरिविष्णुहरीहरे रंग की
हँसीहँसनाहंसीहंसनी
हुतिहवनहूतिबुलावा
हूणएक मंगल जातिहुनमोहर
हुकपीठ का दर्दहूकह्रदय की पीड़ा
हूठाअँगूठाहूँठासाढ़े तीन का पहाड़ा
हाड़हड्डीहारपराजय

कम्प्युटर एक परिचय (Introduction to Computer)

 कम्प्युटर क्या है? (What is Computer?) कम्प्युटर एक स्वचालित इलेक्ट्रानिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है, ...