HINDI GRAMMAR SET-4

Hindi Grammar Set-4
By-Gaurav Dixit


(301) अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण 'यथाशक्ति' का सही विग्रह क्या होगा ?
(A)जैसी-शक्ति
(B) जितनी शक्ति
(C)शक्ति के अनुसार
(D) यथा जो शक्ति
Answer- (C)
(302) लम्बोदर में कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (D)
(303) देशप्रेम में कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (C)
(304)नवग्रह में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Answer- (C)
(305)वनवास में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Answer- (A)
(306)पंचवटी में कौन-सा समास है ?
(A) नञ
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D)कर्मधारय
Answer- (B)
(307)पीताम्बर में कौन-सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D)द्विगु
Answer- (A)
(308)युधिष्ठिर में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B)बहुव्रीहि
(C)अलुक
(D)कर्मधारय
Answer- (B)
(309) संस्कृत के ऐसे शब्द जिसे हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं कहलाते है-
(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (A)
(310) निम्नलिखित में 'रूढ़' शब्द कौन-सा है ?
(A)वाचनालय
(B)समतल
(C)विद्यालय
(D)पशु
Answer- (D)
(311) शब्द रचना के आधार पर बताइये कि कौन-सा शब्द 'योगरूढ़' है ?
(A)पवित्र
(B)कुशल
(C)विनिमय
(D)जलज
Answer- (D)
(312) निम्नलिखित में 'रूढ़' शब्द कौन-सा है ?
(A)मलयज
(B)जलज
(C)पंकज
(D)वैभव
Answer- (D)
(313) परीक्षा शब्द निम्नलिखित वर्गो में से किस वर्ग में आता है ?
(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (A)
(314) 'मजिस्ट्रेट' शब्द हैं-
(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (D)
(315) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'देशज' है ?
(A)अग्नि
(B)प्रार्थना
(C)खेत
(D)लोटा
Answer- (D)
(316) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'देशज' है ?
(A)अग्नि
(B)प्रार्थना
(C)खेत
(D)लोटा
Answer- (D)
(317) स्वतंत्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(318) निम्नलिखित में कौन यौगिक शब्द है ?
(A)लेखक
(B)पुस्तक
(C)विद्यालय
(D)योगी
Answer- (C)
(319) प्रयोग की दृष्टि से सूक्ष्म अंतर व्यक्त करने वाले शब्द क्या कहलाते है ?
(A)प्रयोगात्मक
(B)समानार्थक
(C)अनेकार्थक
(D)विपरीतार्थक
Answer- (B)
(320) यौगिक शब्द कौन-सा है ?
(A)पंकज
(B)पाठशाला
(C)दिन
(D)जलज
Answer- (B)
(321) 'विभावरी' किस प्रकार का शब्द है ?
(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)संकर
Answer- (A)
(322) 'योगरूढ़' शब्द कौन-सा है ?
(A)पीला
(B)घुड़सवार
(C)लम्बोदर
(D)नाक
Answer- (C)
(323) नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(A)पड़ोसी
(B)गोधूम
(C)बहू
(D)शहीद
Answer- (B)
(324) नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(A)पड़ोसी
(B)गोधूम
(C)बहू
(D)शहीद
Answer- (B)
(325) नीचे दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-
(A)बैंक
(B)मुँह
(C)मर्म
(D)प्रलाप
Answer- (B)
(326) जिस शब्द के कई सार्थक खण्ड हो सके, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)मिश्रित
Answer- (B)
(327) कौन-सा शब्द 'देशज' नहीं है ?
(A)ढिबरी
(B)पगड़ी
(C)ढोर
(D)पुष्कर
Answer- (D)
(328) जिन शब्दों की उत्पत्ति का पता नहीं चलता, उन्हें कहा जाता है-
(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (C)
(329) 'वकील' किस भाषा का शब्द है ?
(A)फारसी
(B)अरबी
(C)तुर्की
(D)पुर्तगाली
Answer- (B)
(330) 'चाय' किस भाषा का शब्द है ?
(A)चीनी
(B)जापानी
(C)अंग्रेजी
(D)फ्रेंच
Answer- (A)
(331) 'स्टेशन' किस भाषा का शब्द है ?
(A)चीनी
(B)डच
(C) फ्रेंच
(D) अंग्रेजी
Answer- (D)
(332) 'संकर' शब्द का अर्थ है-
(A)तत्सम शब्द
(B)तद्भव शब्द
(C) विदेशी शब्द
(D) दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना शब्द
Answer- (D)
(333) 'रेलगाड़ी' शब्द है-
(A)तत्सम शब्द
(B)देशज
(C) विदेशज
(D) संकर
Answer- (D)
(334) 'दर्शन' का तद्भव रूप है-
(A)दर्सन
(B)दरसन
(C) दर्स
(D) दस्र्न
Answer- (B)
(335) 'संधि' शब्द है-
(A)तत्सम शब्द
(B)देशज
(C) विदेशज
(D) तद्भव
Answer- (A)
(336) 'लोटा' शब्द है-
(A)तत्सम शब्द
(B)देशज
(C) विदेशज
(D) तद्भव
Answer- (B)
(337) 'कमल' किस प्रकार का शब्द है ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(338) 'पाठशाला' किस प्रकार का शब्द है ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(339) 'दशानन' किस प्रकार का शब्द है ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(340) निम्न में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का है ?
(A)चाय
(B)रिक्शा
(C)कमरा
(D)कैंची
Answer- (D)
(341) निम्न में तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(A)बारात
(B)वर्षा
(C)हाथी
(D)आँसू
Answer- (B)
(342) वस्तु, स्थान, भाव या विचार के द्योतक शब्द को क्या कहते हैं ?
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D)विशेष्य
Answer- (A)
(343) व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के कितने भेद होते है ?
(A)3
(B)4
(C)5
(D)6
Answer- (A)
(344) स्त्रीत्व शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?
(A)जातिवाचक संज्ञा
(B)व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C)भाववाचक संज्ञा
(D)द्रव्यवाचक संज्ञा
Answer- (C)
(345) भारतीय शब्द का बहुवचन है-
(A)भारतीयों
(B)भारतिओं
(C)भारतीयों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(346) सूर्य शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A)सूर्याणी
(B)सूर्या
(C)सूर्यायी
(D)सूर्यों
Answer- (B)
(347) 'बुढ़ापा' भी एक प्रकार का अभिशाप है- इस वाक्य में बुढ़ापा शब्द की संज्ञा बताइए-
(A)जातिवाचक संज्ञा
(B)व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C)भाववाचक संज्ञा
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(348)निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द संज्ञा है ?
(A)क्रुद्ध
(B)क्रोध
(C)क्रोधी
(D)क्रोधित
Answer- (B)
(349) 'आँसू' का बहुवचन क्या होगा ?
(A)आँसू
(B)आँसूएँ
(C)आँसुओं
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(350) निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द पुंलिंग है, उसे बताइए
(A)बुढ़ापा
(B)जड़ता
(C)घटना
(D)दया
Answer- (A)
(351) निम्नलिखित वाक्य को पढ़िए तथा उसमें कारक के सही भेद को पहचानिए-
'हे प्रभो ! मेरी इच्छा पूर्ण करो।
(A)
(B)अधिकरण कारक
(C)संबंध कारक
(D)अपादान कारक
Answer- (C)
(352) भाववाचक संज्ञा बनाइए-
(A) लड़कापन
(B)लड़काई
(C)लड़कपन
(D)लड़काईपन
Answer- (C)
(353) सच्चरित्रता किस मूल शब्द से बना है ?
(A) सतचरित्र
(B)चरित्र
(C) चरित्रता
(D)सच्चरित्र
Answer- (B)
(354) कौन-सा शब्द बहुवचन है ?
(A) माता
(B)प्राण
(C)लड़का
(D)किताब
Answer- (B)
(355) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द पुंलिंग है ?
(A) कपट
(B)सुन्दरता
(C)मूर्खता
(D)निद्रा
Answer- (A)
(356) गीदड़ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) गीदड़िन
(B)गीदड़नी
(C)मूर्खता
(D)निद्रा
Answer- (C)
(357) किस वाक्य में अपादान कारक है ?
(A) राम ने रावण को तीर से मारा।
(B)मोहन से अब सहा नहीं जाता।
(C)हिमालय से गंगा निकलती है।
(D)चाकू से फल काटो
Answer- (C)
(358) हिन्दी में शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है -
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)क्रिया
(D)प्रत्यय
Answer- (A)
(359) निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन-सी है ?
(A)शत्रुता
(B)वीर
(C)मनुष्य
(D)गुरु
Answer- (A)
(360) निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्दों का चयन कीजिए-
(A)अपराध
(B)अध्याय
(C)स्वदेश
(D)स्थापना
Answer- (D)
(361) अर्थ के विचार से संज्ञा कितने प्रकार के होते है ?
(A)4
(B)5
(C)6
(D)7
Answer- (B)
(362) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है ?
(A)गाय
(B)पहाड़
(C)यमुना
(D)आम
Answer- (C)
(363) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?
(A)जवान
(B)बालक
(C)सुन्दर
(D)मनुष्य
Answer- (C)
(364) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?
(A)मिठाई
(B)चतुराई
(C)लड़ाई
(D)उतराए
Answer- (A)
(365) कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा है-
(A)लड़का
(B)सेना
(C)श्याम
(D)दुःख
Answer- (A)
(366) कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A)सहारा
(B)सूचीपत्र
(C)सियार
(D)परिषद
Answer- (D)
(367) 'नेत्री' शब्द का पुंलिंग रूप है-
(A)नेता
(B)नेतृ
(C)नेतिन
(D)नेताइन
Answer- (A)
(368) कारक के कितने भेद है ?
(A)7
(B)8
(C)9
(D)10
Answer- (B)
(369) 'के लिए' किस कारक का चिह्न है ?
(A)कर्म
(B)सम्प्रदान
(C)संबंध
(D)अपादान
Answer- (B)
(370) 'वृक्ष से पत्ते गिरते है'- इस वाक्य में 'से' किस कारक का चिह्न है ?
(A)कर्म
(B)करण
(C)अधिकरण
(D)अपादान
Answer- (D)
(371) 'वृक्ष पर पक्षी बैठे है'- इस वाक्य में 'पर' कौन-सा कारक है ?
(A)कर्म
(B)सम्प्रदान
(C)अधिकरण
(D)अपादान
Answer- (C)
(372) 'वह घर से बाहर गया'- इस वाक्य में 'से' कौन-सा कारक है ?
(A)कर्ता
(B)कर्म
(C)करण
(D)अपादान
Answer- (D)
(373) 'चारपाई पर भाई साहब बैठे है'- इस वाक्य में 'चारपाई' शब्द किस कारक में है ?
(A)करण
(B)सम्प्रदान
(C)संबंध
(D)अधिकरण
Answer- (D)
(374) निम्नलिखित शब्दों में सदा स्त्रीलिंग वाला शब्द कौन-सा है ?
(A)पक्षी
(B)बाज
(C)मकड़ी
(D)गैंडा
Answer- (A)
(375) व्याकरण की दृष्टि से 'प्रेम' शब्द क्या है ?
(A)भाववाचक संज्ञा
(B)विशेषण
(C)क्रिया
(D)अव्यय
Answer- (A)
(376) निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण जोड़ी में कौन-सा सही नहीं है ?
(A)विष-विषैला
(B)पिता-पैतृक
(C)आदि-आदिम
(D)प्रांत-प्रांतिक
Answer- (D)
(377) कवि का स्त्रीलिंग है-
(A)कविइत्री
(B)कवित्री
(C)कवयित्री
(D)कवियित्री
Answer- (C)
(378)हिन्दी भाषा में 'वचन' कितने प्रकार के हैं ?
(A)3
(B)2
(C)4
(D)5
Answer- (B)
(379) लिंग की दृष्टि से 'दही' क्या है ?
(A)स्त्रीलिंग
(B)पुंलिंग
(C)नपुंसक लिंग
(D)उभयलिंग
Answer- (B)
(380) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं ?
(A)सर्वनाम
(B)विशेषण
(C)क्रिया
(D)अव्यय
Answer- (A)
(381) निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है ?
(A)वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
(B)आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
(C)मैं तेरे को एक घड़ी दूँगा।
(D)मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।
Answer- (C)
(382) 'मुझे' किस प्रकार का सर्वनाम है ?
(A)उत्तम पुरुष
(B)मध्यम पुरुष
(C)अन्य पुरुष
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(383) सर्वनाम के कितने प्रकार हैं ?
(A)4
(B)5
(C)6
(D)7
Answer- (C)
(384) निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है ?
(A)क्या
(B)कुछ
(C)कौन
(D)यह
Answer- (D)
(385) इनमें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है ?
(A)कौन
(B)जो
(C)कोई
(D)वह
Answer- (C)
(386) 'यह घोड़ा अच्छा है'- इस वाक्य में 'यह' क्या है ?
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D)सार्वनामिक विशेषण
Answer- (B)
(387) इनमें से सम्बन्ध सर्वनाम कौन-सा है ?
(A)कोई
(B)कौन
(C)जो
(D)वह
Answer- (D)
(388) संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्दों को क्या कहते है ?
(A)विशेषण
(B)विशेष्य
(C)क्रिया
(D)अव्यय
Answer- (A)
(389) विशेषण के कितने प्रकार है ?
(A)3
(B)4
(C)5
(D)6
Answer- (B)
(390) निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द विशेषण है-
(A)सच्चा
(B)शीतलता
(C)नम्रता
(D)मिठास
Answer- (A)
(391) निम्नलिखित वाक्य में 'कुछ' शब्द विशेषण है, उसका भेद छाँटिए-
'कुछ' बच्चे कक्षा में शोर मचा रहे थे।'
(A)गुणवाचक विशेषण
(B)अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(C)सार्वनामिक विशेषण
(D)अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
Answer- (D)
(392) 'आलस्य' शब्द का विशेषण क्या है ?
(A)आलस
(B)अलस
(C)आलसी
(D)आलसीपन
Answer- (C)
(393) इनमें से गुणवाचक विशेषण कौन-सा है ?
(A)चौगुना
(B)नया
(C)तीन
(D)कुछ
Answer- (B)
(394) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण है ?
(A)मात्र
(B)खर्च
(C)निपट
(D)चुपचाप
Answer- (C)
(395) 'मानव' शब्द से विशेषण बनेगा-
(A)मनुष्य
(B)मानवीकरण
(C)मानवता
(D)मानवीय
Answer- (D)
(396) 'उत्कर्ष' का विशेषण क्या होगा ?
(A)अपकर्ष
(B)अवकर्ष
(C)उत्कृष्ट
(D)उत्कीर्ण
Answer- (C)
(397) 'आदर' शब्द से विशेषण बनेगा-
(A)आदरकारी
(B)आदरपूर्वक
(C)आदरणीय
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(398) 'आदर' शब्द से विशेषण बनेगा-
(A)आदरकारी
(B)आदरपूर्वक
(C)आदरणीय
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(399) 'संस्कृति' का विशेषण है-
(A)संस्कृत
(B)सांस्कृति
(C)संस्कृतिक
(D)सांस्कृतिक
Answer- (D)
(400) 'पशु' शब्द का विशेषण क्या है ?
(A)पाशविक
(B)पशुत्व
(C)पशुपति
(D)पशुता
Answer- (A)

No comments:

Post a Comment

कम्प्युटर एक परिचय (Introduction to Computer)

 कम्प्युटर क्या है? (What is Computer?) कम्प्युटर एक स्वचालित इलेक्ट्रानिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है, ...