HINDI GRAMMAR SET-3

Hindi Grammar Set-3
By-Gaurav Dixit

(201) देवनागरी लिपि की लिखावट कैसी है?
(A) जटिल
(B) सरल
(C) मध्यम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer-(A)
(202) चातक सुवति की बूँद का प्यासा होता है।
(A) सवाति
(B)सुवाति
(C)स्वाति
(D)स्वाती
Answer- (C)
(203) मनुष्य को परामुखापेक्षी नहीं बननी चाहिए।
(A) पारमुखपेक्षी
(B)परामुखपेक्षी
(C)परमुखापेक्षी
(D)परमुखपेक्षी
Answer- (C)
(204) आधुनिक हिन्दी गद्य का प्रार्दूभाव भारतेन्दु से ही होता है।
(A) प्रादुर्भाव
(B)प्रार्दुर्भाव
(C)प्राद्रुभाव
(D)परादुरभाव
Answer- (A)
(205) संस्कृत संश्लिश्ट भाषा है।
(A) संश्लिष्ट
(B)संश्लिस्ट
(C)संस्लिष्ट
(D)संष्लिष्ठ
Answer- (A)
(206) सभी भरतीय गीता के माहात्म्य से परिचित है।
(A) माहात्म्य
(B)महात्म्य
(C)माहात्म्य
(D)माहात्तम्य
Answer- (A)
(207) रोगी में उत्कट जिजीविशा थी।
(A) जीजीविषा
(B)जिजीविषा
(C)जिजिविषा
(D)जिजिविशा
Answer- (B)
(208) जहाँ आत्मीयता हो, वहाँ विचार-विनिमय में उपचारिकता नहीं होती।
(A) औपचारिकता
(B)उपचारीकता
(C)उपचारीकता
(D)औपचारिकता
Answer- (A)
(209) देश सेवा के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने व्यक्तिक कष्टों की बिल्कुल परवाह नहीं की।
(A) वैयक्तिक
(B)वैयक्तीक
(C)वैयकतीक
(D)व्यक्तीक
Answer- (A)
(210) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) अर्न्तगन
(B)अतिआवश्यक
(C)क्रियान्वायन
(D)अतिरंजित
Answer- (D)
(211) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) ताम्र
(B)उचारण
(C)इतयादि
(D)मुहँ
Answer- (A)
(212) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) सर्वोतम
(B)संसारिक
(C)स्रोत
(D)कीर्ती
Answer- (C)
(213) दिए गए शब्दों में अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) बहुत
(B)प्रणालि
(C)बल्कि
(D)उपयोग
Answer- (B)
(214) दिए गए शब्दों में अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) उभ-चुभ
(B)उन्नति
(C)ऊँचाई
(D)उभय
Answer- (B)
(215) दिए गए शब्दों में शुद्ध शब्द क्या है ?
(A) संपूर्ण
(B)संपूर्ण
(C)सपूर्ण
(D)सर्म्पूण
Answer- (B)
(216) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) ज्योत्सना
(B)ज्योत्स्ना
(C)जोत्सना
(D)ज्योत्सना
Answer- (B)
(217) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है-
(A) सुसुप्ति
(B)सुसप्ति
(C)सुषप्ति
(D)सुषुप्ति
Answer- (D)
(218) दो वर्णो के मेल से होनेवाले विकार को कहते है-
(A) संधि
(B)समास
(C)उपसर्ग
(D)प्रत्यय
Answer- (D)
(219) संधि कितने प्रकार के होते है ?
(A)1
(B)2
(C)3
(D)4
Answer- (C)
(220) दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
(B)दीर्घ संधि
(C)व्यंजन संधि
(D)यण सन्धि
Answer- (B)
(221) कपीश में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)वृद्धि संधि
(B)दीर्घ संधि
(C)विसर्ग संधि
(D)यण सन्धि
Answer- (B)
(222) सदैव में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)व्यंजन संधि
(B)स्वर संधि
(C)विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(223) इनमें कौन स्वर संधि का उदाहरण है ?
(A)संयोग
(B)मनोहर
(C)नमस्कार
(D)पवन
Answer- (D)
(224) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वृद्धि संधि का उदाहरण नहीं है ?
(A)सदैव
(B)जलौघ
(C)गुरुपदेश
(D)परमौदार्य
Answer- (C)
(225) निम्नलिखित में से दीर्घ संधि युक्त पद कौन-सा है ?
(A)महर्षि
(B)देवेन्द्र
(C)सूर्योदय
(D)दैत्यारि
Answer- (D)
(226) पवित्र में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)यण संधि
(B)गुण संधि
(C)अयादि सन्धि
(D)वृद्धि संधि
Answer- (C)
(227) इत्यादि का सही संधि-विच्छेद है-
(A)इत + यादि
(B)इति + यादि
(C)इत + आदि
(D)इति + आदि
Answer- (D)
(228) निरर्थक का सही संधि-विच्छेद है-
(A)निर + अर्थक
(B)निरः + अर्थक
(C)निः +अर्थक
(D)निरा + अर्थक
Answer- (C)
(229) निराशा का सही संधि-विच्छेद है-
(A)निरा + आशा
(B)निर + आशा
(C)निः + आशा
(D) निरः + आशा
Answer- (C)
(230) महोष्ण का सही संधि-विच्छेद है-
(A)महु + उष्ण
(B)महा + उष्ण
(C)महो + उष्ण
(D)महा + उष्ण
Answer- (D)
(231) सन्मति का सही संधि-विच्छेद है-
(A) सम् + मति
(B)सन् + मति
(C) सद् + मति
(D)सत् + मति
Answer- (D)
(232) परोपकार में प्रयुक्त संधि का नाम है
(A) विसर्ग संधि
(B)गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D)यण संधि
Answer- (B)
(233) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्वर संधि का उदाहरण है ?
(A) अधोगति
(B)उच्चारण
(C) दिग्गज
(D)मन्वन्तर
Answer- (D)
(234) निश्चल का सही संधि विच्छेद है-
(A) नीः + चल
(B)निश + चल
(C) निस + चल
(D)निः + चल
Answer- (D)
(235) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है ?
(A) उज्ज्वल
(B)निश्चल
(C) राजेन्द्र
(D)दुर्गम
Answer- (B)
(236) सप्तर्षि का सही संधि विच्छेद है-
(A) सप्तर + ऋषि
(B) सप्तः + ऋषि
(C) सप्त + ऋषि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(237 ) स्वागत में प्रयुक्त संधि का नाम है
(A) व्यंजन संधि
(B) यण संधि
(C) दीर्घ संधि
(D)वृद्धि संधि
Answer- (B)
(238) दिगम्बर में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A) व्यंजन संधि
(B)स्वर संधि
(C) विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(239) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें स्वर संधि है ?
(A)अतएव
(B)रजनीश
(C) तपोगुण
(D)सदाचार
Answer- (B)
(240) प्रत्युपकार का सही संधि विच्छेद है-
(A)प्रत् + उपकार
(B)प्रती + उपकार
(C) प्रति + उपकार
(D)प्रति + अपकार
Answer- (C)
(241) यशोदा में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)स्वर संधि
(B)व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(242) निम्नलिखित में एक शब्द संधि की दृष्टि से अशुद्ध है, उस शब्द का चयन कीजिए-
(A)तथैव
(B)तथापि
(C) तदाकार
(D)तदोपरान्त
Answer- (D)
(243) अभ्युदय शब्द में कौन-सी संधि है ?
(A)गुण
(B)अयादि
(C)यण
(D)दीर्घ
Answer- (C)
(244) स्वर संधि के कितने भेद है ?
(A)3
(B)4
(C)5
(D)7
Answer- (C)
(245) स्वर संधि का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)वागीश
(B)दिगंबर
(C)रत्नाकर
(D)दुष्कर्म
Answer- (C)
(246) व्यर्थ शब्द में किन वर्णो की संधि हुई है ?
(A)इ + अ
(B)इ + उ
(C)इ + ए
(D)ई + अ
Answer- (A)
(247) निर्जन में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)स्वर संधि
(B)व्यंजन संधि
(C)विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(248) ब्रह्मास्त्र का सही संधि विच्छेद है-
(A)ब्रह्म + अस्त्र
(B)ब्रह्मा + अस्त्र
(C)ब्रह्म + अस्त्र
(D)ब्रह्मः + अस्त्र
Answer- (A)
(249) स्वागतम में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)यण संधि
(B)गुण संधि
(C)दीर्घ संधि
(D)वृद्धि संधि
Answer- (A)
(250) सूर्योदय में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
(B)वृद्धि संधि
(C)यण संधि
(D)दीर्घ संधि
Answer- (A)
(251) निरुतर शब्द का शुद्ध संधि विच्छेद है-
(A)नि +उत्तर
(B)निः + उतर
(C)निर +उत्तर
(D)निः + उत्तर
Answer- (D)
(252) मनः + भाव= ?
(A)मन्भाव
(B)मनहयाव
(C)मनोभाव
(D)मनयाव
Answer- (C)
(253 ) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग सन्धि है ?
(A)अतएव
(B)नरेन्द्र
(C)सज्जन
(D)सदैव
Answer- (A)
(254) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन सन्धि है ?
(A)सप्तर्षि
(B)निराधार
(C)सत्कार
(D)हिमालय
Answer- (C)
(255) 'अ + इ= ए' स्वर संधि के किस भेद को व्यक्त करता है ?
(A)दीर्घ संधि
(B)गुण संधि
(C)वृद्धि संधि
(D)यण संधि
Answer- (B)
(256) 'अधः + गति= अधोगति किस संधि का उदाहरण है ?
(A)स्वर संधि
(B)विसर्ग संधि
(C)व्यंजन संधि
(D)गुण संधि
Answer- (B)
(257) उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A)उतार
(B)आहार
(C) उदार
(D)उद्धार
Answer- (D)
(258) धातु के कितने भेद होते है?
(A)5
(B)9
(C)2
(D)6
Answer- (C)
(259) अन्वय का सही संधि-विच्छेद है-
(A) अनु + अय
(B)अनू + आय
(C) अनू + अय
(D)अनु + आय
Answer- (A)
(260) यद्यपि में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
(B)अयादि संधि
(C) यण संधि
(D)दीर्घ संधि
Answer- (C)
(261)निम्नांकित में कौन-सा शब्द कृदन्त प्रत्यय से बना है ?
(A)रंगीला
(B)बिकाऊ
(C)दुधारू
(D)कृपालु
Answer- (B)
(262)किस शब्द में 'आवा' प्रत्यय नहीं है ?
(A)दिखावा
(B)चढ़ावा
(C)लावा
(D)भुलावा
Answer- (C)
(263)इसमें कौन-सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है ?
(A)लोग
(B)गण
(C)वर्ग
)अगर-मगर <(D)प्रेस
Answer- (C)
(264)निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(A)विकल
(B)अलक
(C)पुलक
(D)धनिक
Answer- (D)
(265)निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?
(A)सागर
(B)नगर
(Cbr> (D)जादूगर
Answer- (D)
(266)निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A)उपकार
(B)लाभदायक
(C)पढ़ाई
(D)अपनापन
Answer- (A)
(267)निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A)उपकार
(B)लाभदायक
(C)पढ़ाई
(D)अपनापन
Answer- (A)
(268)'अनुवाद' में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)अ
(B)अन
(C)अव
(D) अनु
Answer- (D)
(269)'निर्वाह' में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)नि
(B)निः
(C)निर
(D) निरि
Answer- (D)
(270)हिन्दी में 'कृत' प्रत्ययों की संख्या कितनी है ?
(A)28
(B)30
(C)42
(D) 50
Answer- (C)
(271) 'कृदन्त' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D) क्रिया
Answer- (D)
(272) निम्नलिखित पद 'इक' प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन-सा पद गलत है ?
(A)दैविक
(B)सामाजिक
(C)भौमिक
(D) पक्षिक
Answer- (D)
(273) किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है ?
(A)अभियोग
(B)व्यायाम
(C)अपमान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (D)
(274) निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है-
(A)सुयोग
(B)विदेश
(C)अत्यधिक
(D) सुरेश
Answer- (D)
(275) 'बहाव' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है ?
(A)बह
(B)हाव
(C)आव
(D) आवा
Answer- (C)
(276) 'विज्ञान' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)विज्ञ
(B)ज्ञान
(C)वि
(D)अन
Answer- (C)
(277) 'चिरायु' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)चि
(B)चिर
(C)यु
(D)आयु
Answer- (B)
(278) 'धुंधला' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)धुं
(B)धुंध
(C)ला
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(279) किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?
(A)अपवाद
(B)पराजय
(C)प्रभाव
(D)ओढ़ना
Answer- (D)
(280) संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A)सम्
(B)सन्
(C)सम्स
(D)सन्स
Answer- (A)
(281) पुरोहित में उपसर्ग है-
(A)पुरस
(B)पुरः
(C)पुरा
(D)पुर
Answer- (B)
(282)अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)नत
(B)अ
(C)अव
(D)अवन
Answer- (C)
(283)सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)ई
(B)इ
(C)धानी
(D)आनी
Answer- (A)
(284)कनिष्ठ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)इष्ठ
(B)इष्ट
(C)ष्ठ
(D)ष्ट
Answer- (A)
(285)दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?
(A)संधि
(B)समास
(C)अव्यय
(D)छंद
Answer- (A)
(286)समास का शाब्दिक अर्थ होता है-
(A)संक्षेप
(B)विस्तार
(C)विग्रह
(D)विच्छेद
Answer- (A)
(287) निम्नलिखित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है ?
(A)गृहागत
(B)आचरकुशल
(C)प्रतिदिन
(D)कुमारी
Answer- (C)
(288) जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व-पद तथा उत्तर-पद में विशेषण-विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौन-सा समास कहते है ?
(A)बहुव्रीहि
(B)कर्मधारय
(C)तत्पुरुष
(D)द्वन्द्व
Answer- (B)
(289) निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ?
(A)चक्रपाणि
(B)चतुर्युगम्
(C)नीलोत्पलम्
(D)माता-पिता
Answer- (C)
(290) जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है, वहाँ पर कौन-सा समास होता है ?
(A)द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (D)
(291) जितेन्द्रिय में कौन-सा समास है ?
(A)द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(C)तत्पुरुष
(D) द्विगु
Answer- (B)
(292) दीनानाथ में कौन-सा समास है ?
(A)कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C)द्विगु
(D) द्वन्द्व
Answer- (A)
(293) कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है ?
(A)निशिदिन
(B) त्रिभुवन
(C)पंचानन
(D) पुरुषसिंह
Answer- (C)
(294) दशमुख में कौन-सा समास है ?
(A)कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C)तत्पुरुष
(D) द्विगु
Answer- (B)
(295) विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है ?
(A)द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C)कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
Answer- (C)
(296) निम्नलिखित में से एक शब्द में द्विगु समास है, उस शब्द का चयन कीजिए-
(A)आजीवन
(B) भूदान
(C)सप्ताह
(D) पुरुषसिंह
Answer- (C)
(297) किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है ?
(A)तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C)द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Answer- (C)
(298) किसमें सही सामासिक पद है ?
(A)पुरुषधन्वी
(B) दिवारात्रि
(C)त्रिलोकी
(D) मंत्रिपरिषद
Answer- (C)
(299) द्विगु समास का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)अन्वय
(B) दिन-रात
(C)चतुरानन
(D) त्रिभुवन
Answer- (D)
(300) इनमें से द्वन्द्व समास का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)पीताम्बर
(B) नेत्रहीन
(C)चौराहा
(D) रुपया-पैसा
Answer- (D)

No comments:

Post a Comment

कम्प्युटर एक परिचय (Introduction to Computer)

 कम्प्युटर क्या है? (What is Computer?) कम्प्युटर एक स्वचालित इलेक्ट्रानिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है, ...