कम्प्युटर क्या है? (What is Computer?)
कम्प्युटर एक स्वचालित इलेक्ट्रानिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है, निर्देशों के अनुरूप उनका विश्लेषण करता है तथा आवश्यक परिणामों को निश्चित प्रारूप में आउटपुट के रूप में निर्गत करता है। यह डाटा, निर्देश (सॉफ्टवेयर) तथा परिणामों को store भी करता है। ताकि आवश्यकता अनुसार ताकि आवश्यकता अनुसार इनका उपयोग किया जा सके। यह डाटा के भंडारण (storage) तथा तीव्र गति और त्रुटि रहित ढंग से उसके विश्लेषण का कार्य करता है।
No comments:
Post a Comment