Hindi Grammar Set-6
By-Gaurav Dixit
(501) विश्व में ... की ही प्रधानता है।
(A)ज्ञान
(B)धर्म
(C)कर्म
(D)वाणी
Answer- (C)
(502) वैज्ञानिकों ने अब जीवों में.....गुणों का समावेश करने की क्षमता प्राप्त कर ली है।
(A)आनुपातिक
(B)आनुश्राविक
(C)आनुषंगिक
(D)आनुवंशिक
Answer- (D)
(503) रामायण और महाभारत का समय...... हो गया, पर ये ग्रन्थ अभी तक नए हैं।
(A)अतीत
(B)अभिभूति
(C)आविनीत
(D)कालातीत
Answer- (D)
(504) पिता ने पुत्र के प्रणाम का उत्तर.... में दिया।
(A)अभिवादन
(B) अवनीश
(C)बख्शीश
(D)स्नेहाशीष
Answer- (D)
(505) अपने जीवन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए तुम्हें....परिश्रम करना पड़ेगा।
(A)अथाह
(B) अक्षुण्ण
(C)अथक
(D)अपार
Answer- (C)
(506) दैनिक जीवन में जो व्यक्ति ....को स्थान देता है उसकी कलात्मक रूचि का विकास होता है।
(A)शील
(B) सौन्दर्य
(C)स्वार्थ
(D)शक्ति
Answer- (B)
(507) मुगलों की सेनाओं में नर्तकियाँ रणक्षेत्र को भी विलास-भूमि में ....कर देती थी।
(A)परित्यक्त
(B) परिगणित
(C)परिणीत
(D)परिणत
Answer- (D)
(508) सभी धर्मों में..... प्रवणता को महत्व दिया गया है।
(A)आचार
(B) विचार
(C)सत्कार
(D)व्यवहार
Answer- (D)
(509) ज्यों-ज्यों व्यक्ति के अनुभवों में विस्तार होता है, उसके समक्ष नए-नए .....खुलते हैं।
(A)क्षितिज
(B) अन्तरिक्ष
(C)आवरण
(D)ध्वान्त
Answer- (A)
(510) मानव हृदय का जगत .... जगत जैसा नहीं है।
(A)प्रत्यक्ष
(B) परोक्ष
(C)अनुभूत
(D)अदृश्य
Answer- (A)
(511) कर्फ्यू लगने से सारे शहर में.... सन्नाटा छा गया।
(A)निस्तब्ध
(B) शाश्वत
(C)प्रकम्पित
(D)भयावह
Answer- (D)
(512)सरकारी कर्मचारियों को चाहिए कि वे उचित.... से आवेदन करें।
(A)विचार
(B) अधिकारी
(C)प्रकार
(D)माध्यम
Answer- (D)
(513) महात्मा बुद्ध ने लोगों को अहिंसा का ..... दिया।
(A)पाठ
(B) संदेश
(C) शिक्षा
(D)उपदेश
Answer- (D)
(514) इस.....परिस्थिति में आपकी सहायता करना कठिन है।
(A)तीक्ष्ण
(B) कठिन
(C) गंभीर
(D)विषम
Answer- (D)
(515) साहित्यकार की रचना करने की इच्छा.... कहलाती है।
(A)सर्जना
(B)मुमूर्षा
(C)मुमुक्षा
(D)सिसृक्षा
Answer- (A)
(516) गुलामी की प्रथा से.....होकर साहित्यकारों ने अनेक मर्मस्पर्शी कहानियाँ लिखी है।
(A)व्यथित
(B)उत्क्षिप्त
(C)उत्थित
(D)आह्यदित
Answer- (A)
(517) लाखा डाकू को....कराने में जनता ने सहयोग दिया।
(A)कारादंड
(B)कारावास
(C)गिरफ्तार
(D)कैद
Answer- (C)
(518) तुलसी जैसे .... महाकवि विरले ही होते हैं।
(A)अविजेय
(B)अजेय
(C)कालजयी
(D)दिग्विजयी
Answer- (B)
(519) सभ्यता की दौड़ में संवेदनशीलता जैसे मनोवेगों का साथ....छूट जाता है।
(A)स्वतः
(B)सर्वथा
(C)ही
(D)आप
Answer- (A)
(520) योग साधना में..... और शाकाहार का विशेष महत्व है।
(A)अल्पाहार
(B)फलाहार
(C)मिताहार
(D)आहार
Answer- (B)
(521) विदूषक को देखकर दर्शकों ने .... किया।
(A)परिहास
(B)हास
(C)अतिहास
(D)अट्टहास
Answer- (D)
(522) प्रेमचन्द्र ने अपनी कहानियों द्वारा साहित्य में....पैदा कर दी।
(A)कान्ति
(B)क्रान्ति
(C)तरणी
(D)भुक्ता
Answer- (C)
(523)अतिशय ..... के क्षणों में आँसू अनायास टपक पड़ते हैं।
(A)रहस्य
(B)हर्ष
(C)उत्कर्ष
(D)संघर्ष
Answer- (B)
(524) यदि हमें आगे बढ़ना है, तो उसके लिए .... तो करने ही पड़ेंगे।
(A)प्रयास
(B)चक्कर
(C)कार्य
(D)अनुभव
Answer- (A)
(525) सरकार द्वारा नियुक्त जाँच समिति ने अपना .... जो व्यक्तियों के साक्ष्य और विस्तृत प्रश्नावली पर आधारित सर्वेक्षण है, आज प्रस्तुत कर दिया है।
(A)प्रतिवेदन
(B)अंकेक्षण
(C)परिवाद
(D)आकलन
Answer- (A)
(526) कैसी ....है कि निर्धन और धनी, निर्बल और सबल, युवक और वृद्ध सभी वर्तमान से असंतुष्ट है।
(A)दुविधा
(B)विपत्ति
(C)वेदना
(D)विडम्बना
Answer- (D)
(527) लम्बे समय से लम्बित पड़े मुकदमों को .... के लिए न्यायपालिका को विशेष प्रयत्न करना चाहिए।
(A)निपटाने
(B)निभाने
(C)पूरा करने
(D)सुलझाने
Answer- (A)
(528) जैसे-जैसे अंधेरा.....हमें आगे बढ़ने में कठिनाई होने लगी।
(A)निकलता गया
(B)चढ़ता गया
(C)फैलता गया
(D)आता गया
Answer- (C)
(529) अतः नम्र .... है कि मुझे एक सप्ताह का अवकाश प्रदान किया जाए।
(A)निवेदन
(B)आवेदन
(C)आग्रह
(D)विनय
Answer- (A)
(530) बड़े उद्देश्यों में सफलता.... हमें छोटे स्वार्थों को छोड़ना पड़ता है।
(A)हेतु
(B)कारण
(C)लिए
(D)खातिर
Answer- (A)
(531) विधि का यही.... है कि जो जन्मा है उसकी मृत्यु अवश्य होगी।
(A)अध्यादेश
(B)विधान
(C)प्रावधान
(D)अनुदेश
Answer- (B)
(532) संविधान में हिन्दी को ... कहा गया है।
(A)आर्यभाषा
(B)सम्पर्क भाषा
(C)राष्ट्र भाषा
(D)राजभाषा
Answer- (D)
(533) ..... पूर्ण व्यवहार भारतीय समाज की सबसे बड़ी समस्या है।
(A)अनुशासन
(B)व्यवस्था
(C)प्रशासन
(D)परम्परापूर्ण
Answer- (A)
(534) वर्तमान .... में भी महात्मा गाँधी के विचारों का महत्व कम नहीं होता।
(A)सन्दर्भ
(B)क्षेत्र
(C)घटनाओं
(D)कार्यकलापों
Answer- (A)
(535) राम ने अपने पुत्र के नाम बैंक में दस वर्ष के लिए..... जमा खाता खुलवाया है।
(A)अनुवर्ती
(B)आवर्ती
(C)समवर्ती
(D)प्रत्यावर्ती
Answer- (A)
(536) कोई व्यक्ति किसी का मार्गदर्शन कैसे कर सकता है, जब वह स्वयं ही मार्ग से... है।
(A)अज्ञात
(B)अभिज्ञ
(C)अनभिज्ञ
(D)अवगत
Answer- (D)
(537) देशवासियों में परस्पर .... होना देश की उन्नति के लिए अनिवार्य शर्त है।
(A)सहयोग
(B)सहानुभूति
(C)सदभाव
(D)सम्बन्ध
Answer- (C)
(538) एक-न-एक दिन परिश्रम का फल जरूर मिलता है, इस बात में कोई....नहीं है।
(A)भ्रम
(B)दुविधा
(C)असत्य
(D)संदेह
Answer- (D)
(539) ''चमड़ी जाए पर..... न जाए''
(A)इज्जत
(B)पैसा
(C)पगड़ी
(D)दमड़ी
Answer- (D)
(540) देवदत्त के बाण से .... पक्षी को उठाकर सिद्धार्थ उसकी सेवा शुश्रुषा करने लगे।
(A)हत
(B)आहत
(C)निहत
(D)हताहत
Answer- (B)
(541) राम पढ़ता है।
(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C)मिश्रित वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(542) उसने परिश्रम तो बहुत किया किन्तु सफलता नहीं मिली।
(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C)मिश्रित वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(543) यदि सही दिशा में परिश्रम करोगे तो अवश्य सफल हो जाओगे।
(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C)मिश्रित वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(544) ईश्वर तुम्हें सफलता दे।
(A)प्रश्नवाचक वाक्य
(B)विस्मयवाचक वाक्य
(C) निषेधवाचक
(D)इच्छावाचक वाक्य
Answer- (C)
(545) संतोष से बढ़कर सुख नहीं।
(A)मिश्र वाक्य
(B)सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(546) संतोष से बढ़कर सुख नहीं।
(A)मिश्र वाक्य
(B)सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(547) मजदूर मेहनत करता है किन्तु उसके लाभ से वंचित रहता है।
(A)मिश्र वाक्य
(B)सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(548) राजनीति अब एक व्यवसाय बनती जा रही है जो गुण्डागिरी के बल पर चलती है।
(A)संयुक्त वाक्य
(B)सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(549) आज बहुत पानी गिरा।
(A)साधारण वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)उपवाक्य
Answer- (A)
(550)तुलसीदास ने कहा है कि विनाशकाल में मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है।
(A)साधारण वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)सरल वाक्य
Answer- (C)
(551) उससे अब अकेले नहीं रहा जाता है।
(A)कर्तृवाच्य
(B)कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(552) वहाँ जाओ।
(A)निषेधवाचक
(B)अनुरोधवाचक
(C) आज्ञावाचक
(D)प्रश्नवाचक
Answer- (C)
(553) जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे।
(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(554) मोहन नहीं आने वाला है।
(A)बलदायक
(B)संदेहवाचक
(C) स्वीकारात्मक
(D)नकारार्थक
Answer- (D)
(555) किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है ?
(A)लड़कियों ने माँ को देखा
(B)उससे फल नहीं खाये गये
(C) घोड़ा हिनहिनाता है
(D)यह काम तुमसे ही संभव है
Answer- (B)
(556) निम्न में से भाववाच्य वाक्य का चयन कीजिए-
(A)सीता कपड़ा सीती है
(B)यहाँ बैठा नहीं जाता
(C) कपड़ा सिया जाता है
(D)मेरे द्वारा पुस्तक पढ़ी गई
Answer- (B)
(557 ) निम्न में से कर्तृवाच्य वाक्य का चयन कीजिए-
(A)मोहन पुस्तक पढ़ता है
(B)आपके द्वारा मालूम हुआ
(C) नींद नहीं आती
(D)पुस्तक पढ़ी गई
Answer- (A)
(558 ) निम्न में से सरल वाक्य का चयन कीजिए-
(A)उसने कहा कि कार्यालय बंद हो गया
(B)सुबह हुई और वह आ गया
(C) राहुल धीरे-धीरे लिखता है
(D)जो बड़े है, उन्हें सम्मान दो
Answer- (C)
(559 ) निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए-
(A)रोहन आम खा रहा है
(B)वह पंडित है, किन्तु हठी है
(C) आकाश में बादल गरजता है
(D)वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो
Answer- (D)
(560) निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए-
(A)रोहन आम खा रहा है
(B)वह पंडित है, किन्तु हठी है
(C) आकाश में बादल गरजता है
(D)वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो
Answer- (D)
(561) निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
(A)गेहूँ पिस रहा है
(B)मैं बालक को जगवाता हूँ।
(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है
(D)राम पत्र लिखता है
Answer- (A)
(562) 'वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र है'।
इस वाक्य का बिना अर्थ बदले निम्नलिखित में कौन-सा नकारात्मक वाक्य उपयुक्त होगा।
(A)वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र नहीं है
(B)उसके सम्मान उसकी कक्षा में कोई प्रतिभाशाली छात्र नहीं है
(C) प्रतिभा में वह अपनी कक्षा के किसी छात्र से कम नहीं है
(D)अपनी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्रों में उसकी गिनती नहीं होती
Answer- (B)
(563) निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है ?
(A)मैं कहता हूँ कि तुम भोपाल जाओ
(B)लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है
(C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी
(D)मैं चाहता हूँ कि आप यही रहें
Answer- (B)
(564) उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा।
(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)प्रश्नवाचक वाक्य
Answer- (C)
(565) निम्नलिखित में से कौन-सा अल्प विराम चिह्न है ?
(A)(.)
(B)(;)
(C) (,)
(D)(।)
Answer- (C)
(566) निम्नलिखित में से कौन-सा अर्द्ध विराम चिह्न है ?
(A)(.)
(B)(;)
(C) (,)
(D)(।)
Answer- (B)
(567) अरे ! उसने तो कमाल कर दिया।
(A)निषेधवाचक
(B)प्रश्नवाचक
(C) विस्मयबोधक
(D)इच्छावाचक
Answer- (C)
(568) ''राम घर गया। उसने माँ को देखा।'' का संयुक्त वाक्य बनेगा।
(A)राम ने घर जाकर माँ को देखा
(B) राम घर गया और उसने माँ को देखा
(C) राम घर गया अतः उसने माँ को देखा
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(569) वह कौन-सा व्यक्ति है जिसने जवाहर लाल नेहरू का नाम न सुना हो।
(A)सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(570) वाक्य के घटक होते है-
(A)उद्देश्य और विधेय
(B) कर्त्ता और क्रिया
(C) कर्म और क्रिया
(D)कर्म और विशेषण
Answer- (A)
(571) निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है ?
(A)वह खाना खाकर सो गया
(B)उसने खाना खाया और सो गया
(C) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है
(D)रूपा चाहती है कि वह नौकरी करें
Answer- (B)
(572) निम्न वाक्यों में से मिश्र वाक्य कौन-सा है ?
(A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा
(B) नेताजी भाषण देकर चले गए
(C) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है
(D)बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था
Answer- (C)
(573) निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है ?
(A) अलप विराम
(B) पूर्ण विराम
(C) निर्देशक चिह्न
(D)अवतरण
Answer- (D)
(574) इनमें कौन-सा विराम चिह्न ऐसा है जो हिन्दी में अंग्रेजी भाषा से नहीं लिया गया है ?
(A) ,
(B) ;
(C) ?
(D)।
Answer- (D)
(575) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए:
(A) राम के धनुष भंग करते ही
(B)दूसरे राजाओं के
(C)वक्ष पर साँप लोटने लगे।
(D)कोई त्रुटि नहीं
Answer- (C) कलेजे पर साँप लोटने लगे
(576) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए:
(A) दीपावली पर कुछ लोग
(B)चमचमाती चाँदी के बर्तन
(C)खरीदने का लोभ संवरण न कर सके।
(D)कोई त्रुटि नहीं
Answer- (B) चाँदी के चमचमाते बर्तन
(577) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
(A) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपस में लड़ाते रहें।
(B) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपसी लड़ाई से दूर उलझे रहें।
(C) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपस में लड़ते रहें।
(D) नेताओं का हित इसमें है कि लोग उनसे लड़ते रहें।
Answer- (C)
(578) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) प्रत्येक देशवासियों को
(B) देश की सेवा में
(C) तन, मन, धन अर्पण करना चाहिए।
(D)कोई त्रुटि नहीं
Answer- (A) प्रत्येक देशवासी को
(579) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) आतंकवाद शायद एक दिशाहीन
(B) उद्देश्यहीन अंधेरा है
(C) जो विश्व शांति एवं प्रगति को निगल रहा है।
(D)कोई त्रुटि नहीं
Answer- (A) आतंकवाद एक दिशाहीन
(580) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) तुम कक्षा में आते हो
(B) तो तुम्हारी पुस्तक
(C) साथ क्यों नहीं लाते ?
(D)कोई त्रुटि नहीं
Answer- (B) तो अपनी पुस्तक
(581) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) गुणी मनुष्य कहता है
(B) कि मैं विविध प्रकार के दुःखों को
(C) सहन करके भी दुःखी नहीं हूँ।
(D)कोई त्रुटि नहीं
Answer- (A) साहसी मनुष्य कहता है
(582) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) फूल में सुगंध
(B) होती है और
(C) तितली के पास सुन्दर पंख
(D) कोई त्रुटि नहीं
Answer- (C) तितली के सुन्दर पंख
(583) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)अध्यापक ने
(B) आज हमारे को
(C) नया पाठ पढ़ाया
(D) कोई त्रुटि नहीं
Answer-(B) आज हमें
(584) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)बुरा से बुरा आदमी
(B) भी सम्मान
(C) चाहता है।
(D) कोई त्रुटि नहीं
Answer- (A)बुरे से बुरा
(585) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)जिस प्रकार आभूषणों के द्वारा
(B) शरीर की शोभा बढ़ जाता है
(C) उसी प्रकार अलंकारों से
(D) भाषा में लालित्य आ जाता है।
(E) कोई त्रुटि नहीं
Answer- (B) शरीर की शोभा बढ़ जाती है
(586) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)सीता राम की
(B) आज्ञाकारी
(C) पत्नी थी
(D) कोई त्रुटि नहीं
Answer- (B) आज्ञाकारिणी
(587) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)व्यक्ति के हर प्रकार के कष्टों को
(B) वह पल भर में
(C) दूर करती है।
(D) कोई त्रुटि नहीं
Answer- (A) व्यक्ति के हर प्रकार के कष्ट को
(588) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
(A)मैं गाने की कसरत करता हूँ।
(B)मैं गाने का अभ्यास करता हूँ।
(C)मैं गाने का शौक कर रहा हूँ।
(D) मैं गाने का व्यायाम कर रहा हूँ।
Answer- (B)
(589) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
(A)वन में प्रातः काल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता है।
(B)वन में प्रातः काल के समय बहुत ही सुहावना दृश्य होती है।
(C)वन में प्रातः काल के समय बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है।
(D) वन में प्रातः काल का दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है।
Answer- (A)
(590) अंगूठी का नग होना का अर्थ है-
(A)बहुत सुन्दर
(B)छिपा हुआ
(C)बहुत प्रिय
(D) अनुरूप जोड़ा होना
Answer- (D)
(591) समुद्र मंथन करना का अर्थ है-
(A)घोर तप करना
(B)दृढ प्रतिज्ञा करना
(C)उद्देश्य को प्राप्त करना
(D) कठोर परिश्रम करना
Answer- (D)
(592)विरोध करना के लिए सही मुहावरा है-
(A)सिर कटाना
(B)सिर चढ़ाना
(C)सिर झुकाना
(D) सिर उठाना
Answer- (D)
(593) नाश कर देना के लिए सही मुहावरा है-
(A)पानी में आग लगाना
(B)पानी-पानी होना
(C)पानी फेर देना
(D) पानी भरना
Answer- (C)
(594) मालूम होता है तुम्हारे यहाँ रहने का संयोग समाप्त हो गया है। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है-
(A)नाता टूट जाना
(B)डेरा उठ जाना
(C)अन्न जल उठ जाना
(D) हाथी तंग होना
Answer- (C)
(595) भ्रष्ट नेताओं के कारण कांग्रेस चुनाव हार गयी। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है-
(A) अन्तर पट खुलना
(B)लुटिया डूब जाना
(C)अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना
(D) भूत भगाना
Answer- (B)
(596) तोते की तरह आँखें फेरना का अर्थ है-
(A) पुराने संबंधों को एकदम भुला देना
(B)किसी रोग से बुरी तरह ग्रस्त होना
(C)दोस्त के साथ विश्वासघात करना
(D) बिना सोचे-समझे निर्णय लेना
Answer- (A)
(597) ढपोर शंख का अर्थ है-
(A) सब संबंध छोड़ देना
(B)काँपने लगना
(C)विख्यात होना
(D) बेवकूफ
Answer- (D)
(598) दिल पक जाना का अर्थ है-
(A) अच्छा लगना
(B)प्रेम न होना
(C) अत्यन्त पीड़ित होना
(D) कष्ट पहुँचना
Answer-(C)
(599) आधा तीतर आधा बटेर का अर्थ है-
(A) उचित सामंजस्य का अभाव
(B)छोटा-बड़ा होना
(C) रंग बिरंग होना
(D) बेमेल तथा बेढंगा होना
Answer- (D)
(600) पुत्र की हरकतों से तंग आकर पिता ने उसे .....।
रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए।
(A)कहीं का न रखा
(B)ठिकाने लगा दिया
(C)तिलांजलि दे दी
(D) घर से निकाल दिया
Answer-(C)
No comments:
Post a Comment